कौन बनेगा करोड़पति 16: क्या चंद्र प्रकाश बनेंगे इस सीजन के पहले करोड़पति?

Share on Social Media

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर मेगास्टार अमिताभ बच्चन का होस्ट किया जाने वाला क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' बहुत चर्चे में है। जम्मू-कश्मीर के यूपीएससी उम्मीदवार 22 वर्षीय चंद्र प्रकाश को लेकर काफी बातें हो रही हैं। चंद्र ने बचपन से ही स्वास्थ्य चुनौतियों का सामना करने के बावजूद हॉट सीट तक अपनी जगह बनाई, लेकिन इससे उनकी भावना पर कोई असर नहीं पड़ने दिया। चंद्र धैर्य और दृढ़ संकल्प के साथ खेल खेलते हैं और 25 सितंबर, बुधवार को वो 1 करोड़ के प्रश्न का प्रयास करते हुए दिखाई देंगे।

जैसे ही वह सवाल का सामना करने के लिए तैयार होते हैं, अमिताभ बच्चन यहां तक पहुंचने के लिए उनकी सराहना करते हैं। चंद्र के संघर्षों के बारे में बताते हुए, अमिताभ बच्चन ने एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया, जो उनके पिता दिवंगत हरिवंश राय बच्चन ने उनसे बताते हुए कहा था, 'मेरे बाबू जी ने कहा – बेटा, जब तक जीवन है, तब तक संघर्ष है।'

अमिताभ बच्चन को याद आए पिताजी

अमिताभ बच्चन ने भी चंद्र की तारीफ करते हुए कहा, 'मैं सभी के साथ यह शेयर करना चाहूंगा कि केबीसी के इतिहास में पहली बार, हम बैक-टू-बैक प्रतियोगियों को 1 करोड़ का प्रश्न हल करते हुए देख रहे हैं।' उन्होंने चंद्र प्रकाश को 50 लाख जीतने पर बधाई दी और कहा, आपका समर्पण आपको यहां लाया है और दृढ़ता भी, जैसा कि वे कहते हैं ना कभी-कभी सबसे अच्छी चीजें आपके साथ होती हैं।'

कहां देखें 'केबीसी 16'

'कौन बनेगा करोड़पति 16' के हर एपिसोड हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे केवल सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर देखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *