पीएम जन-मन के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति बहुल 24 जिलों के 124 गांव आदर्श ग्राम की तरह विकसित किये जायेंगे

Share on Social Media

भोपाल

प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जन-मन) के तहत प्रदेश की विशेष पिछड़ी जनजातियों के 124 गांवों को आदर्श ग्राम की तरह विकसित किया जाएगा। भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा राज्यों को प्रत्येक पीवीटीजी बहुल जिले में कम से कम पांच-पांच आदर्श ग्राम बनाने के निर्देश दिये गये हैं।

मध्यप्रदेश के 24 जिलों में तीन विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा, भारिया एवं सहरिया निवास करती हैं। इन जिलों की ऐसी पीवीटीजी बसाहटें/ग्राम चुन लिये गये हैं, जहां इन विशेष जनजातीय वर्ग के व्यक्तियों को निजी एवं सामुदायिक विकास की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाना है।

पीएम जन-मन में शिवपुरी जिले के कलौथरा, हतौद, चांढ, डबिया, विनेगा, कांकर, कोटा एवं बुद्धा, श्योपुर जिले के टर्राखुर्द, पनवाड़ा, कटीला, किलंगावदी एवं स्यारदा, शहडोल जिले के बंधवावाड़ा, कर्री, मोहतरा, चंदेला एवं कुंदाटोला, अशोकनगर जिले के कोठरखेड़ी, कोहरवास, असपतखेड़ी, थावोन व राजबमोरा, गुना जिले के कोतर, गादेर, सहराना कटर्रा, हिनोतिया व बेलका तथा ग्वालियर जिले के पथरियापुरा, घरसोंदी, बिजली घर (बरई), बनहेरा एवं जौरासी आदर्श ग्राम बनाये जायेंगे।

मंडला जिले के वोकर, नाकावाल, दातादीन, बैगाटोला एवं देवरीकला, विदिशा जिले के मड़ीपुर, पिपरिया आजीत, ढगरवाड़ा, डिंडोली एवं जरगुंवा, सीधी जिले के एथरेला, टमसार, बकवा, कथार व बरीकोठर, अनूपपुर जिले के मझहौली, टिकराधुधी, गैन्दियामा, इंटूर, कामरान टोला, केलहारी एवं पाड़ौर, बालाघाट जिले के दलदला, धनवार, लगमा, कुंडेकसा एवं मालिया और छिंदवाड़ा जिले के देलाखारी, छिन्दी, आडिटोरिया, घूसावानी, राजढाना, मरकाढाना एवं रोझनी को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किया जाएगा।

दतिया जिले के उनाव, मरसेनीबुजुर्ग, अगोरा, तरगूवन एवं देवगढ़, नरसिंहपुर जिले के दिल्हेरी, कुडी, भिलमाढाना (वन), भिलमाढाना (राजस्व) एवं कोटरी, कटनी जिले के पथवारी, दियागढ़, इरई, कारोपानी, कोठी एवं कनौर, सतना/मैहर जिले के बैहर एवं शहरूआ नं-2, उमरिया जिले के धोदका, रठैली, नरवर, सलैया एवं धूपखेड़ा तथा सिंगरौली जिले के करामी, चौराडांड, बग्घबूडवा, भौडार एवं बरहटीको आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किया जाएगा।

इसी प्रकार भिंड जिले के आशाराम एवं मातादीन का पुरा, जबलपुर जिले के कालादेही, सालीवाड़ा, पुरवा, सरस्वाही, तिलगंवा, मुरैना जिले के गहटोली, खडरियापुरा, जोगीपुरा, धोबनी एवं गुलालई, रायसेन जिले के मढ़ा, उचेर, बराईखास, दीवानगंज एवं माखनी, डिंडोरी जिले के नुनखान रैयत, रामगढ़ माल, पोड़ी, चाड़ा वन ग्राम, खारीडीह, अमठेरा रैयत एवं बहादुर माल तथा सिवनी जिले के राहीबाड़ा, जुड़गी, झोला, झिंझरई एवं बरेला आदर्श ग्राम बनाये जायेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *