इस शुक्रवार से फिर से रिलीज हो रही हैं ये 7 फिल्में, जानें कौन-कौन सी हैं शामिल

Share on Social Media

सिनेमाघर इस समय गुलजार है। 'स्त्री 2', 'वेदा' और 'गेम' जैसी फिल्में थिएटर्स में रिलीज हुईं और अभी तक करोड़ों-लाखों कमा रही हैं। इस बीच सिनेमा लवर्स के लिए गुड न्यूज आई है। कुछ पुरानी पर बेहतरीन फिल्में फिर से सुपरस्टार्स में रिलीज़ हो रही हैं। इनमें आर माधवन और दीया मिर्जा की 'रहना है तेरे दिल में', अनुराग कश्यप की मास्टरपीस 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' और शानदार कॉन्टेंट वाली 'तुम्बाड' समेत 7 फिल्में शामिल हैं, जो इसी शुक्रवार से री-रिलीज हो रही हैं। आइए आपको बिना देर किए हुए सारि डिटेल कहते हैं।

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप की गैंग्स ऑफ वासेपुर दो दिन बाद 30 अगस्त को थिएटर्स में री-रिलीज़ हो रही है। ना सिर्फ पहले, बल्कि इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी इसी शुक्रवार को सुपरस्टार में रिलीज होगा।

6 सितंबर को हिंदी में रिलीज होगी 'टैंगलन' इस हफ्ते साउथ के सुपरस्टार चियान विक्रम की फिल्म 'टैंगलन' हिंदी में रिलीज होने वाली थी। फिल्म ने टैमिस बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में पहले ही रिकॉर्ड बना लिया है। ऐसे में अन्वेषक को उम्मीद थी कि फिल्म हिंदी बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन करेगी, लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है। 'स्त्री 2' के निर्देशक ने इसकी रिलीज डेट तय कर दी है। अब यह फिल्म 6 सितंबर को सुपरस्टार में रिलीज होगी।

बिन्नी एंड फैमिली वरुण की भतीजी अंजिन एक्टर, फिल्म 'बिन्नी एंड फैमिली' के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही थीं। यह फिल्म 30 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब बॉलीवुड सीजन रिपोर्ट के मुताबिक, यह 20 सितंबर को रिलीज होगी।

द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल सनोज मिश्रा की फिल्म 'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' में कोलकाता की दीवार को तोड़ने की कोशिश की गई है। सीरियल में गरमाए कोलकाता कांड को देखते हुए ये फिल्म काफी अहम मानी जा रही है। इसी बीच इसके निर्देशक के लापता होने की खबर भी आई थी। यह फिल्म 30 अगस्त को सुपरस्टार में रिलीज होगी।

कोटेशन गैंग जैकी मेकरी, सनी लियोन, प्रियमनी और सारा अर्जुन जैसे कलाकारों के साथ साजी तमिल क्राइम ड्रामा 'कोटेशन गैंग' काफी चर्चा में है। इस फिल्म में सनी लियोन ने अपने ग्लैमरस अवतार के अलावा एक किलर और क्लासिक किलिंग में माउड क्रूज़ गैंग के अहम सदस्य की भूमिका निभाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *