अनंत अंबानी की शादी में साथ नजर आए सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन, तस्वीरें हुईं वायरल

Share on Social Media

सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन को फैंस आज भी साथ में देखना चाहते हैं और उनके इस सपने को पूरा होते हुए देखा गया! अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में। सलमान और ऐश्वर्या ने पपाराजी को एकसाथ पोज दिया। सलमान का हाथ थामे ऐश और बगल में अर्पिता खान शर्मा भी खड़ी हैं। लेकिन रुकिये जरा! इससे पहले कि आप खुशी के मारे सातवें आसमान पर पहुंच जाएं, आपको बता दें कि ये तस्वीर पूरी तरह से फेक है, फर्जी है, इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI की मदद से बनाया गया है, जोकि दिखने में एकदम असल लग रही है।

Anant Ambani और Radhika Merchant की शादी में देश-विदेश के दिग्गजों का जमावड़ा देखने को मिला। इनमें बॉलीवुड के सुपरस्टार Salman Khan और 1994 मिस वर्ल्ड Aishwarya Rai Bachchan भी शामिल थीं। सलमान ने अपनी बहन अर्पिता के साथ इस इवेंट में शिरकत की थी, वहीं ऐश अपनी बेटी आराध्या संग नजर आईं।

एक तरफ इस बात की चर्चा हो रही थी कि बच्चन परिवार यानी अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, बेटी श्वेता नंदा, दामाद निखिल नंदा, नातिन नव्या, नाती अगस्त्य नंदा और बेटे अभिषेक ने एकसाथ एंट्री ली, जबकि ऐश्वर्या और आराध्या नदारद रहीं। कुछ घंटों बाद ऐश्वर्या ने अपनी बेटी आराध्या के साथ अलग एंट्री ली। ये देख जमकर कयास लगने लगे कि ऐश अब बच्चन परिवार से दूर रहती हैं और पति संग तलाक की अफवाहें सच हैं!

फैंस ने ली राहत की सांस

खैर। इन अफवाहों पर तब विराम लग गया, जब ऐश्वर्या और अभिषेक की इस फंक्शन से एक इनसाइड फोटो सामने आई, जिसमें दोनों साथ बैठे नजर आ रहे हैं। तब कहीं जाकर फैंस ने राहत की सांस ली।

ऐश्वर्या सलमान की फोटो वायरल

इन सबके बीच अब ऐश्वर्या और सलमान की फोटो वायरल हो रही है। इसमें सलमान और अर्पिता के साथ ऐश्वर्या भी खड़ी नजर आ रही हैं। लेकिन ये रियल फोटो नहीं है, बल्कि इस AI से जेनरेट किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *