राजस्थान भाजपा की नई कार्यकारिणी: कई नए चेहरे हुए शामिल, जिम्मेदारियों का बंटवारा
जयपुर
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के निर्देश पर भाजपा राजस्थान की नई प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई है। इस नई टीम में संगठनात्मक संतुलन, क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व, अनुभव और युवा ऊर्जा का समावेश किया गया है।
उपाध्यक्ष पद पर 9 नेताओं की नियुक्ति
प्रदेश कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद पर इन नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है—
सरदार सुरेन्द्रपाल सिंह टी.टी. (श्रीगंगानगर)
नाहरसिंह जोधा (पाली)
मुकेश दाधीच (झुंझुनू)
बिहारी लाल विश्नोई (बीकानेर)
छगन माहूर (कोटा)
हकरू माईडा (बांसवाड़ा)
डॉ. ज्योति मिर्धा (नागौर)
अल्का मुन्दड़ा (उदयपुर)
सरिता गेना (अजमेर)
चार महामंत्रियों को मिली अहम जिम्मेदारी
महामंत्री पद पर निम्न नियुक्तियां की गईं—
श्रवण सिंह बगड़ी (सीकर)
कैलाश मेघवाल (हनुमानगढ़)
भूपेन्द्र सैनी (दौसा)
मिथिलेश गौतम (अजमेर)
मंत्री पद पर 7 नेताओं की तैनाती
मंत्रियों की नई सूची में शामिल—
नारायण मीणा (जयपुर)
अजीत मांडन (जयपुर)
अपूर्वा सिंह (बीकानेर)
आईदान सिंह भाटी (जैसलमेर)
एकता अग्रवाल (जयपुर)
नारायण पुरोहित (सिरोही)
सीताराम पोसवाल ‘गुर्जर’ (सवाई माधोपुर)
कोषाध्यक्ष व अन्य संगठनात्मक पद
कोषाध्यक्ष: पंकज गुप्ता (चुरू)
सह-कोषाध्यक्ष: डॉ. श्याम अग्रवाल (जयपुर)
प्रकोष्ठ प्रभारी: विजेन्द्र पूनिया (हनुमानगढ़)
प्रवक्ता दल में 7 नए चेहरे शामिल
कैलाश वर्मा (जयपुर देहात)
कुलदीप धनकड़ (जयपुर देहात)
रामलाल शर्मा (जयपुर देहात)
दशरथ सिंह (बीकानेर)
मदन प्रजापत (देहात)
राखी राठौड़ (जयपुर)
स्टेफी चौहान (जयपुर)
