महू के पर्यटन स्थलों पर दुष्कर्म और लूट की लगातार हो रही वारदातों पर लगाम कसने के लिए लाड़ली सेना तैयार

Share on Social Media

इंदौर
महू के पर्यटन स्थलों पर दुष्कर्म और लूट की लगातार हो रही वारदातों पर लगाम कसने के लिए लाड़ली सेना तैयार की जा रही है। महू तहसील में 78 पंचायतें हैं। इनमें से प्रत्येक से 21 महिलाओं का चयन लाड़ली सेना के लिए किया गया है। इन चयनित महिलाओं को एक माह का लाठी और तलवारबाजी का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। प्रशिक्षण पूरा करने के बाद लाड़ली सेना की ये सदस्य पंचायत क्षेत्र के आसपास के पर्यटन स्थलों की निगरानी करेंगी।

देर शाम इन स्थलों के आसपास घूमने वालों को पकड़ेंगी और उन्हें पुलिस के हवाले करेंगी। विधायक उषा ठाकुर ने बताया कि महू क्षेत्र में 40 पर्यटन स्थल हैं। इन पर्यटन स्थलों पर बड़ी संख्या में इंदौर और आसपास से युवक-युवतियां पहुंचते हैं। ये युवक-युवतियां देर शाम तक इन पर्यटन स्थलों पर रुकते हैं।

इस तरह चलेगा यह अभियान
पहले चरण में हमने सभी पंचायतों से 21-21 महिलाओं का चयन कर लिया है।
इन्हें लाठी, तलवारबाजी सहित अन्य प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण का पहला चरण हो भी चुका है।
लाड़ली सेना के सदस्य पर्यटन स्थलों के आसपास संदिग्ध परिस्थिति देखकर तुरंत पुलिस को भी सूचना देंगे।
देर शाम पर्यटन स्थल के आसपास कोई युवती घूमती पाई गई तो उसके माता-पिता को बुलाया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *