Ladli Behna Yojna: लाड़ली बहना योजना की आज जारी होगी 14वीं किस्त, बहनों में खाते आएंगे 1250 रुपए

Share on Social Media

भोपाल

मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए अच्छी खबर है, उनके बैंक खातों में आज यानि शुक्रवार को 1250 रुपये राशि आ जाएगी। यह राशि मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'लाड़ली बहना योजना' के तहत आएगी। इस बार आने वाली राशि योजना की 14वीं किस्त होगी। यह खुशखबरी खुद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। योजना के तहत सरकार बहनों के खातों में 1250 रुपए अंतरित (ट्रांसफर) करेगी।

सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार इस बार 5 जुलाई को लाड़ली बहना योजना की 14वीं किस्त बहनों के खातों में ट्रांसफर कर रही है। 14वीं किस्त के रूप में 9 हज़ार 455 करोड़ से अधिक की राशि बहनों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर ट्वीट किया कि हमारा प्रण, महिला सशक्तिकरण। मेरी लाड़ली बहनों, 5 जुलाई को आपके खातों में 1250 रुपए की 14वीं किस्त अंतरित करुंगा। आप सभी को मेरी ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

शिवराज सिंह चौहान ने जारी की थी योजना

आपको बता दें कि प्रदेश में महिलाओं की आर्थिक सशक्तिकरण के लिए शुरू किए गए लाड़ली बहना योजना की पहली किश्त 10 जून 2023 को महिलाओं के खातों में आई थी। आरंभ में मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना के बहनों को प्रतिमाह 1000 रुपए ट्रांसफर किए जाते रहे, लेकिन तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रक्षाबंधन के पर्व इसे बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया। कल 3 जुलाई को विधानसभा में पेश किए गए मोहन सरकार के पहले बजट में लाड़ली बहना योजना के बजट राशि में कोई वृद्धि नहीं की गई है। योजना के लिए 18984 करोड़ का प्रावधान दिया है। इसके एक दिन बाद सीएम ने 14वी किस्त भेजने का ऐलान कर दिया है।

लाड़ली बहना योजना की 14वीं किस्त

गौरतलब है कि लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत सरकार हर महीने 1250 रुपए की किस्त जारी की जाती है, जो सीधे लाभार्थी महिलाओं के बैंक खाते में भेजी जाती है। सरकार हर महीने की 10 तारीख को सहायता राशि ट्रांसफर करती है, लेकिन 14वीं किस्त 5 जुलाई यानी आज जारी करेगी। करीब 1 करोड़ 29 लाख महिलाएं इस योजना का लाभ ले रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *