फिर आई हसीन दिलरुबा’ की रिलीज डेट जानें

Share on Social Media

तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और सनी कौशल जैसे सितारों से सजी 'फिर आई हसीन दिलरुबा'का टीजर वीडियो सामने आया है, जिसके साथ इसकी रिलीज डेट की जानकारी भी दी गई है। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर इसके टीजर के साथ ही बता दिया है कि ये फिल्म किस ओटीटी प्लैटफॉर्म पर और किस दिन रिलीज होने जा रही है।

इस फिल्म के टीजर में बताया गया है कि 'फिर आई हसीन दिलरुबा' ओटीटी पर 9 अगस्त 2024 को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का लुत्फ नेटफ्लिक्स पर उठाया जा सकता है। इसका टीजर शेयर करते हुए लिखा गया है, '9 अगस्त की हसीन शाम, दिलरुबा के नाम।'

'9 अगस्त को टपकेगा खून, आएगा कातिलाना मॉनसून'

टीजर में तापसी का पोस्टर दिख रहा है उनकी आवाज में कहा जा रहा है, '9 अगस्त को टपकेगा खून, आएगा कातिलाना मॉनसून।' वहीं विक्रांत मैसी के पोस्टर पर लिखा है, '9 अगस्त की हसीन रात, दिलरुबा के साथ'।

'9 अगस्त को दिल पिघलेंगे, इश्क का जहर निगलेंगेट'

इनके अलावा सनी कौशल के पोस्टर पर लिखा गया है, '9 अगस्त को दिल पिघलेंगे, इश्क का जहर निगलेंगे।' टीजर के आखिरी में लिखा है- सबको इश्क का पाठ पढ़ाने फिर आई हसीन दिलरुबा।

फिल्म 'हसीन दिलरुबा' का दूसरा पार्ट

बताया जा रहा है कि प्यार, धोखे और अपराध की दिल दहला देने वाली कहानी है 'फिर आई हसीन दिलरुबा', जो साल 2021 में कोरोना के दौरान रिलीज हुई फिल्म 'हसीन दिलरुबा' का दूसरा पार्ट है। इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद भी किया था।

तीसरी बार दिखने वाला है इस तिकड़ी का काम

'हसीन दिलरुबा' और 'मनमर्जियां' की शानदार सफलता के बाद कलर येलो प्रोडक्शंस, तापसी पन्नू और लेखिका कनिका ढिल्लों की ये तिकड़ी तीसरी बार 'फिर आई हसीन दिलरुबा' में नजर आनेवाली है। इस बार इस तिकड़ी से प्रड्यूसर भूषण कुमार भी जुड़ गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *