जीतू पटवारी का आरोप- मेरे मोबाइल से जासूसी हो रही, साइबर क्राइम पुलिस से शिकायत की

Share on Social Media

भोपाल
 मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से एक दल ने मंगलवार को भदभदा चौराहे पर स्थित राज्य साइबर सेल के कार्यालय पहुंचकर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक से शिकायत की। शिकायत में कहा गया है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के फोन को हैक किया गया।

उन्होंने 'पेगासस' का भी जिक्र किया, जिससे उनके फोन में एक स्पाई वायरस छोड़ने की बात कही गई। कांग्रेस नेता मुकेश नायक, जेपी धनोपिया ने अन्य नेताओं के साथ साइबर सेल पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। एडीजी ने उन्हें उचित कार्रवाई का भरोसा दिया।

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्त्ता मुकेश नायक ने बताया कि पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के मोबाइल को हैक करने का मामला है। पेगासस नाम की कंपनी है, जो पूरी दुनिया में इस तरह के आनलाइन एकाउंट हैक करने का काम करती है। इस कंपनी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के मोबाइल में स्पाई वायरस को छोड़ा है।

मोबाइल में मौजूद फोटो, दस्तावेज, परिपत्र लीक होने की जाने की संभावना इस वायरस के कारण होती है। इस जासूसी का पता जीतू को एप्पल कंपनी की ओर से आए एक नोटिफिकेशन द्वारा चला कि उनके फोन की जासूसी की जा रही है।

मुकेश नायक ने कहा कि जाहिर तौर पर यह एक गंभीर मामला है। इसको लेकर एक ज्ञापन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक साइबर सेल को दिया है। उनको पूरा घटनाक्रम बताया गया है।

उन्होंने भरोसा दिलाया है कि इस मामले में पूरी जांच की जाएगी और इस मामले में आरोपित पर एफआइआर दर्ज की जाएगी। मुकेश नायक ने बताया कि यह एक राजनीतिक षड्यंत्र है। भाजपा इसके पीछे हो सकती है।

कांग्रेस नेता मुकेश नायक, जेपी धनोपिया अन्य नेताओं के साथ साइबर सेल पहुंचे। उन्होंने कहा कि जीतू पटवारी के मोबाइल पर कंपनी एपल की ओर से जासूसी का मैसेज आया है। इसके बाद हम शिकायत दर्ज कराने आए। उन्होंने कहा कि एप्पल कंपनी की ओर से जीतू पटवारी को भेजे गए ईमेल में फोन टैपिंग की जानकारी भेजते हुए अलर्ट भेजा गया है।

मध्य प्रदेश कांग्रेस चुनाव आयोग कार्य विभाग के प्रभारी एडवोकेट जेपी धनोपिया ने कांग्रेस नेताओं के साथ स्टेट साइबर सेल में इस मामले की शिकायत की है। इसके साथ ही कांग्रेस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन भी दिया है।

3 दिन पहले आया ई मेल
कांग्रेस नेताओं ने बताया कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को 3 दिन पहले एप्पल की ओर से ईमेल आया था। इसके बाद ही उन्होंने मामले की पड़ताल की और पार्टी आलाकमान को सूचना दी। कांग्रेस नेतृत्व की सलाह पर अब एमपी कांग्रेस ने साइबर सेल में शिकायत की है।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा- ऐसे व्यक्ति का फोन कोई क्यों हैक करेगा

कांग्रेस के फोन हैक के आरोप के बाद भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने सोशल मीडिया X पर कहा कि भला कोई उनका फोन क्यों टेप करेगा। उन्होंने कहा कि कितना बड़ा मजाक है कि कांग्रेस साइबर सेल में शिकायत दर्ज कर आरोप लगा रही है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी का फोन हैक किया जा रहा है। इसमें भाजपा का हाथ हो सकता है। अब ऐसे व्यक्ति का कोई फोन हैक क्यों कराएगा , जिनके प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद 5 लाख से अधिक कांग्रेस के कार्यकर्ताओ, तीन विधायको, 22 हजार से अधिक पदाधिकारियो ने कांग्रेस छोड़ दी हैं। सलूजा ने आगे लिखा कि जिनके नेतृत्व में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला, हाल ही में अमरवाड़ा उपचुनाव हारे, अपने गृह नगर इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी को नहीं रोक पाए , अब ऐसे व्यक्ति का फोन कोई क्यों हैक करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *