कार्तिकेय चौहान के बयान पर कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने बीजेपी पर तंज कसा …..

Share on Social Media

भोपाल

 मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बाद उनके बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान अपने गृह जिले में काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं. कार्तिकेय सिंह चौहान का सीहोर के भेरूंदा के कार्यकर्ता आभार सम्मेलन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसको लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा है, "शिवराज के युवराज कह रहे हैं कि दिल्ली डर रही है. यह 100% सच है."

जीतू पटवारी ने आगे लिखा कि देश भी डरे हुए तानाशाह को गौर से देख रहा है. डर पार्टी के अंदर असहमति की आवाज का, डर बड़े नेताओं की बगावत का, डर गठबंधन के प्रबंधन का, डर समर्थन की सरकार के गिरने का, डर टिकी हुई कुर्सी के हिलते हुए पांवों का. टीम बीजेपी यह मत सोचिए कि शिवराज की विरासत में कोई बच्चा है. लेकिन, यह जरूर देखिए कि यह डर अच्छा है.

‘कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक सबसे बड़े नेताओं में गिनती होती है’
दरअसल, सीहोर के भेरूंदा शिवराज सिंह की जीत के बाद जनता का आभार व्यक्त करने के लिए ये कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम को शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया था. वहीं इस कार्यक्रम में शिवराज की पत्नी साधना सिंह भी पहुंची थी. इस दौरान कार्तिकेय चौहान ने भी जनता को संबोधित किया.

उन्होंने कहा कि दुनिया ने हमारी बहुत परीक्षा ली है. मैं आपमें, मुझमें और पिता शिवराज में कोई फर्क नहीं समझता. 2023 के चुनाव में शिवराज सिंह पर उंगलियां उठाई गई थी कि सरकार बनाना मुश्किल है. लेकिन जनता ने विपक्ष बुद्धिजीवियों को मुंहतोड़ जवाब दिया.

कार्तिकेय चौहान ने पिता शिवराज सिंह चौहान को लेकर कहा कि हमारे नेता मुख्यमंत्री के तौर पर काफी लोकप्रिय थे, लेकिन जब से वो मुख्यमंत्री नहीं रहे तो और ज्यादा लोकप्रिय हो गए. प्रचंड जीत के बाद जब हमारे नेता गए हैं तो पूरा दिल्ली भी नतमस्तक है. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक उनकी सबसे बड़े नेताओं में गिनती की जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *