CM योगी बोले-योगा से शरीर और मन दोनों रहता है स्वस्थ…’, गोरखपुर में 11वें योग दिवस पर हुए शामिल

Share on Social Media

 गोरखपुर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि योग से न सिर्फ शरीर स्वस्थ होता है, बल्कि मन भी स्वस्थ रहता है. दरअसल 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरे देश के साथ-साथ लखनऊ के राजभवन सहित पूरे राज्य में मनाया गया. इस दौरान जहां बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. वहीं, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी राजभवन में कार्यक्रम में भाग लिया. जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में समारोह का नेतृत्व किया. एक एजेंसी के मुताबिक 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग" पर विशेष योग सत्र पूरे राज्य में निर्धारित स्थानों पर सुबह छह बजे शुरू हुए.

गोरखपुर में महंत दिग्विजय नाथ स्मृति भवन सभागार में सामूहिक योग अभ्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, "योग भारत की ऋषि परंपरा से हम सभी के लिए एक ऐसा मंत्र है, जो हमें स्वस्थ शरीर के साथ-साथ स्वस्थ मन भी प्रदान करता है." "भारतीय ज्ञान ने प्राचीन काल से ही हम सभी को योग के बारे में विस्तार से अवगत कराया है." 

योग भारत की ऋषि परंपरा की देन: CM योगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि धर्म, कर्म, मोक्ष, कोई भी कार्य स्वस्थ शरीर से ही संभव है. धर्म का कोई भी कार्य, चाहे वह आध्यात्मिक उत्थान हो, सांसारिक उन्नति हो या हमारी किसी सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाना हो, स्वस्थ शरीर के बिना संभव नहीं है. इच्छाएं तभी पूरी होती हैं, जब आप स्वस्थ हों और आपका स्वास्थ्य अच्छा हो. स्वस्थ शरीर से ही व्यक्ति आध्यात्मिक उत्थान के सोपानों को प्राप्त कर सकता है. 

योग भारत की ऋषि परंपरा की देन है. इसे लोक कल्याण का माध्यम बनाकर भारत ने विश्व कल्याण का मार्ग प्रशस्त किया. यह एक लंबी परंपरा है, जिसके विभिन्न आयाम देखने को मिलते हैं. 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *