अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’: ‘परफेक्ट स्ट्रेंजर्स’ की 27वीं रीमेक

Share on Social Media

अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, वाणी कपूर, फरदीन खान स्टारर फिल्म 'खेल खेल में' 15 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होगी। हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज किया गया, जो वाकई मजेदार था। लगा कि कुछ नया देखने को मिलेगा। लोगों ने ये भी कहा कि अक्षय की इस मूवी से 'शानदार वापसी' होगी। मगर नादान लोगों को ये नहीं मालूम था कि ये भी फिल्म रीमेक है। ओरिजनल कुछ भी नहीं। आइए बताते हैं कि आप मूल फिल्म कहां देख सकते हैं।

दरअसल, अक्षय कुमार की फिल्म Khel Khel Mein 2016 में आई इटैलियन फिल्म Perfetti Sconosciuti का रीमेक है। इस फिल्म का अंग्रेजी नाम Perfect Strangers है। इस मूवी को 8 साल में 26 बार रीमेक किया गया है। गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने भी इसे सबसे ज्यादा रीमेक की गई फिल्म माना है। 2023 में बताया गया था कि इसके 24 रीमेक बनाए जा चुके हैं। जिसमें 'नथिंग टू हाइड' (फ़्रेंच), 'इंटिमेट स्ट्रेंजर्स' (कोरियन), 'किल मोबाइल' (मंडारिन), 'लाउड कनेक्शन' (रशियन) और 'वाइल्ड गेम' (आइसलैंडिक) शामिल हैं। अरबी, रोमानियाई, हिब्रू और जर्मन जैसी कई भाषाओं में बनी फिल्मों का टाइटल परफेक्ट स्ट्रेंजर्स ही रखा गया।

Perfect Strangers की क्या है कहानी?

'परफेक्ट स्ट्रेंजर्स' एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है। इसका डायरेक्शन पाओलो जेनोवेस ने किया है। इटली में ये 11 फरवरी 2016 को रिलीज हुई थी। इसने कई अवॉर्ड्स जीते थे। जिसके बाद इसे 20 से ज्यादा देशों में फिर से बनाया गया था। इसकी कहानी बिलकुल वैसी ही है, जैसा आपने अक्षय की मूवी का ट्रेलर देखा है। सात करीबी दोस्त एक डिनर पार्टी पर इकट्ठा होते हैं। खाने से पहले एक दोस्त ये कहती हैं कि अगर वह सभी एक-दूसरे के फोन के मैसेज पढ़ें तो यकीनन कई कपल अलग हो जाएंगे। इस पर बहस होती है और बाद में वह राजी हो जाते हैं। अब इस दौरान कई बार दोस्त एक-दूसरे के मैसेज जोर से पढ़ते हैं, जिससे काफी पोलपट्टी खुलती है। मगर पार्टी खत्म होने के बाद सभी नॉर्मल हो जाते हैं, जैसा कुछ हुआ ही न हो।

हॉलीवुड में नहीं बनाया गया Perfect Strangers का रीमेक

अब इस इटैलियन फिल्म की चौंकाने वाली बात ये है कि इसका सभी भाषाओं में रीमेक है लेकिन इसका हॉलीवुड रीमेक नहीं बनाया गया। ऐसा इसलिए क्योंकि अंग्रेजी भाषा के राइट्स, 2017 में वीनस्टीन कंपनी ने खरीद लिए थे। लेकिन कंपनी ने आर्थिक तौर बड़ा नुकसान होने के कारण इसका प्रोडक्शन लंबे समय के लिए टाल दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *