एलआईसी ने बनाया नया रिकॉर्ड, मार्केट कैप 7.34 लाख करोड़ रुपये

Share on Social Media

मुंबई/नई दिल्‍ली
सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का शेयर हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को लाइफ-टाइम हाई के रिकॉर्ड स्‍तर 1,178.60 पर पहुंच गया। इसके साथ ही एलआईसी का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 7.34 लाख करोड़ पर पहुंच गया है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर एलआईसी का शेयर भाव कारोबार के दौरान 1,178.60 रुपये के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले कंपनी का शेयर 9 फरवरी, 2024 को 1175 रुपये प्रति शेयर के ऑल-टाइम हाई पर था। इस शानदार प्रदर्शन के कारण इस साल की शुरुआत से अबतक इस स्टॉक ने 38.61 फीसदी का रिटर्न दिया है। ये आंकड़ा बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्‍स और निफ्टी से बहुत अधिक है, जिन्होंने क्रमशः 11.24 फीसदी और 12.86 फीसदी का रिटर्न दिया है।

शेयर बाजार में एलआई के शेयर में आई तेजी की वजह से एलआईसी देश की आठवीं सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी बन गई है। इसके साथ ही सरकार द्वारा सूचीबद्ध पीएसयू कंपनियों में स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया के बाद दूसरे स्थान पर है। फिलहाल बीएसई सेंसेक्‍स पर एलआईसी का शेयर 30.55 अंक यानी 2.63 फीसदी की तेजी के साथ 1,191.05 पर ट्रेंड कर रहा है।

उल्‍लेखनीय है कि चालू वित्‍त 2024-25 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में एलआईसी का शुद्ध लाभ 9,544 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्‍त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 683 करोड़ रुपये मुनाफा हुआ था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *