अयोध्या में होगा भव्य दीपोत्सव, इस बार जलेंगे 26 लाख दीये, दिवाली की रौनक बढ़ेगी

Share on Social Media

अयोध्या 

भारत में दिवाली को लेकर लोगों में अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है, इसके लिए हर तरह की तैयारी शुरू कर दी गई है। वहीं, भगवान राम की नगरी अयोध्या में भी दीपात्सव की तैयारियां आखिरी चरण में है, जहां एक ओर पूरा देश 20 अक्टूबर को दिवाली मनाने वाला है, तो वहीं इससे एक दिन पहले इस त्यौहार को मनाया जाएगा। इस साल 26 लाख से अधिक दीये प्रज्वलित करने की तैयारी की गई है। इसके अलावा, 2000 से अधिक श्रद्धालु सामूहिक महाआरती में शामिल होंगे, जिससे एक नया रिकॉर्ड स्थापित होगा।

अयोध्या में इस बार का दीपोत्सव पहले से भी ज्यादा खास होने वाला है। इस बार सरकार ने ऐसा तरीका निकाला है, जिससे देश ही नहीं बल्कि दुनिया के किसी भी कोने में बैठे श्रद्धालु भगवान श्रीराम के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित कर सकेंगे।

मोबाइल ऐप लॉन्च

जी हां, अब आप घर बैठे ऑनलाइन दीप जला सकते हैं। इसके लिए “दिव्य अयोध्या” नाम का एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है, जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। दरअसल, पर्यटन विभाग द्वारा ‘एक दिया राम के नाम’ की शुरुआत की गई है, जो पूरी तरह से डिजिटल है। ऐसे में आप दुनिया के किसी भी कोने से ऑनलाइन दिया जला सकेंगे।

    ‘अयोध्या धाम’ में आयोजित होने वाले दीपोत्सव में श्रद्धालु वर्चुअल दीया जला सकेंगे। अयोध्या तीर्थ विकास परिषद ने दुनियाभर के श्रद्धालुओं के लिए यह सुविधा उपलब्ध कराई है।

    3 तरह के पैकेज

    पर्यटन विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस ऐप के जरिए श्रद्धालु वर्चुअल दीप जलाकर अयोध्या दीपोत्सव में अपनी भागीदारी दर्ज करवा सकते हैं। खास बात यह है कि इसमें तीन तरह के पैकेज रखे गए हैं, जिनमें श्रद्धालु अपनी सुविधा और भावनानुसार कोई भी पैकेज चुन सकते हैं।

    राम ज्योति पैकेज, जिसकी कीमत 2100 रुपये है। इसमें रोली, सरयू जल (पीतल के लोटे में), अयोध्या की रज, रामदाना, मिश्री, रक्षा सूत्र, हनुमान गढ़ी के लड्डू और चरण पादुका (खड़ाऊ) जैसे पवित्र सामान शामिल हैं। संकल्प पूरा करने के बाद यह पूरा प्रसाद सीधे श्रद्धालुओं के घर पहुंचाया जाएगा।

    दूसरा पैकेज सीता ज्योति है, जिसकी कीमत 1100 रुपये रखी गई है। यह पैकेज माता सीता को समर्पित है। इसमें रोली, सरयू जल, रामदाना, रक्षा सूत्र और हनुमान गढ़ी के लड्डू शामिल हैं। वहीं, तीसरा पैकेज लक्ष्मण ज्योति है, जिसकी कीमत 501 रुपये है। इसमें रोली, अयोध्या की रज, रामदाना, मिश्री और रक्षा सूत्र मिलेगा।

    निकाली जाएंगी झांकिया

सरकार का कहना है कि अयोध्या दीपोत्सव वैश्विक आयोजन बन चुका है, जो लोगों को श्रद्धा और भक्ति की डोर में जोड़ रहा है। इस पहल से वे लोग भी दीपोत्सव का हिस्सा बन सकेंगे जो अयोध्या नहीं जा पाते। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश के विकास और भारतीय संस्कृति की झांकियां भी सजाई जाएगी। दरअसल, सूचना विभाग द्वारा योगी सरकार की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाएगा, जिसके तहत 15 आकर्षक झांकियां निकाली जाएगी। वहीं, पर्यटन संस्कृति विभाग द्वारा रामायण के 7 कांडों पर आधारित थीम तैयार की जा रही है, जिसकी झांकियां लोगों का मन मोह लेगी।

    प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में ‘दीपोत्सव’ पर रामकथा पर आधारित व सामाजिक संदेश देती झांकियां आकर्षण का केंद्र बनेंगी। कुल 22 झांकियां तैयार हो रही हैं। साथ ही, देश के विभिन्न राज्यों की लोक कलाएं और नृत्य ‘दीपोत्सव’ की शोभा बढ़ाएंगे।

    सुरक्षा की व्यवस्था

अयोध्या में दिवाली का जश्न 2 दिन पहले से ही शुरू हो जाता है। यहां हर गली-मोहल्ले में एक अलग ही नजारा देखने को मिलता है। सभी भगवान की भक्ति में लीन नजर आते हैं। पूरा शहर रात के समय जगमगा उठता है। हर साल यहां विश्व रिकॉर्ड बनाया जाता है। इस दौरान लोगों में अलग ही उमंग रहती है। सुरक्षा की बात करें तो सभी जगह सुरक्षा व्यवस्था में कड़ाई की गई है। एयरपोर्ट से लेकर राम मंदिर तक हजारों की संख्या में पुलिस बल तैनात रहेंगे। इतना ही नहीं, सुरक्षा की दृष्टि से शहर के चारों तरफ की सीमाएं सील कर दी गई हैं। पूरे शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है जो कि लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। नगर में आने वाले सभी गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है, रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के सामान की तलाशी लेने के बाद ही उन्हें प्रवेश करने दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *