अधीर रंजन का 25 साल पुराना किला यूसुफ पठान ने किया ध्वस्त, जीता बहरामपुर का चुनाव
बहरामपुर
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान ने पश्चिम बंगाल के बहरामपुर लोकसभा से जीत हासिल की. यूसुफ पठान इस चुनाव में टीएमएसी के टिकट पर मैदान पर थे. यूसुफ ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अधीर रंजन चौधरी कोे 85022 मतों से हराया. कांग्रेस के उम्मीदवार अधीर रंजन साल 1999 से लागातार पांच बार इस सीट पर जीते थे. यूसुफ पठान को 524516, जबकि अधीर रंजन चौधरी को 439494 वोट हासिल हुए.
बहरामपुर लोकसभा सीट का परिणाम:
उम्मीदवार | पार्टी | प्राप्त मत | मत प्रतिशत |
यूसुफ पठान | अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस | 524516 | 37.88 |
अधीर रंजन चौधरी | भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस | 439494 | 31.74 |
डॉ. निर्मल कुमार | भारतीय जनता पार्टी | 371885 | 26.86 |
समीरन दास | निर्दलीय | 18527 | 1.34 |
स्वपन कुमार मंडल | निर्दलीय | 6396 | 0.46 |
संतोष बिस्वास | बहुजन समाज पार्टी | 4238 | 0.31 |
बी. कलिता | निर्दलीय | 3062 | 0.22 |
सोमनाथ पॉल | अखिल भारतीय आर्य महासभा | 2250 | 0.16 |
रूना लैला | सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया | 1571 | 0.11 |
अभिजीत मंडल | सोशलिस्ट UCI (कम्युनिस्ट) | 1418 | 0.1 |
आशीष दास | निर्दलीय | 1110 | 0.08 |
अधीर स्वर्णकार | निर्दलीय | 856 | 0.06 |
अजीत कुमार मंडल | निर्दलीय | 749 | 0.05 |
माणिक कुमार दास | जय प्रकाश जनता दल | 729 | 0.05 |
अब्दुस सत्तार सेख | भारतीय राष्ट्रीय समाजवादी कार्य बल | 484 | 0.03 |
NOTA | NA | 7485 | 0.54 |
कुल | 1384770 |
'मैं उनका सम्मान करता हूं….'
यूसुफ पठान ने जीत के बाद कहा, 'मैं आप सभी को बधाई देता हूं, जो मेरे साथ रहे हैं. मैं खुश हूं. यह सिर्फ मेरी जीत नहीं है, बल्कि सभी कार्यकर्ताओं की जीत है. रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते हैं. मैं अधीर रंजन जी का सम्मान करता हूं और मैं ऐसा करना जारी रखूंगा. मैं सबसे पहले एक स्पोर्ट्स अकादमी बनाऊंगा ताकि युवा अपना करियर बना सकें. मैं उद्योगों के लिए भी काम करूंगा. मैं यहां रहूंगा और लोगों के लिए काम करूंगा. मैं गुजरात में भी रहूंगा क्योंकि मेरा परिवार वहीं है. बहरामपुर में मुझे एक नया परिवार मिला है. मैंने दीदी (ममता बनर्जी) से बात की. वो खुश हैं.'
अधीर रंजन चौधरी ने पिछले लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के अपूर्वा सरकार को 80,696 मतों के अंतर से हराया था. 2014 में चौधरी ने टीएमसी के इंद्रनील सेन को 1,56,567 मतों के बड़े अंतर से हराया था. जबकि 2009 के आम चुनाव में अधीर रंजन चौधरी ने रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (RSP) के प्रमोद मुखर्जी को हराकर सीट जीती थी. कुल मिलाकर चौधरी इस सीट पर लगातार पांच बार चुनाव जीत चुके हैं. पहली बार उन्होंने 1999 में चुनाव लड़ा था.
41 साल के यूसुफ पठान पहली बार चुनाव लड़ रहे थे. यूसुफ पठान ने फरवरी 2021 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रिटायमेंट ले लिया था. पठान टी20 वर्ल्ड कप (2007) और 2011 में 50 ओवर वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं. यूसुफ पठान ने भारत के लिए 57 वनडे मैचों में 27 की औसत से 810 रन बनाए. वहीं 22 टी20 मैचों में उनके नाम 236 रन रहे. उन्होंने वनडे में 2 शतक और 3 अर्धशतक भी ठोके. यूसुफ पठान ने वनडे में 33 और टी20 में 13 विकेट भी अपने नाम किए.
यूसुफ पठान ने टी20 वर्ल्ड कप (2007) में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था. 2012 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला गया मुकाबला उनके टी20 करियर का आखिरी मैच था. वहीं, 2008 में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से अपने वनडे करियर का आगाज किया था. यूसुफ ने भारत के लिए आखिरी वनडे 2012 में खेला था.
बहरामपुर लोकसभा में सात विधानसभा क्षेत्र
बहरामपुर लोकसभा क्षेत्र साल 1952 में ही अस्तित्व में आ गया था. इस लोकसभा में 7 विधानसभा क्षेत्र आते हैं, बुरवान, कंडी, बेलडांगा, नौदा, भरतपुर, बहरामपुर और रेजिनगर. खास बात यह है कि इनमें से छह विधानसभा क्षेत्रों पर तृणमूल कांग्रेस का कब्जा है, जबकि बहरामपुर विधानसभा क्षेत्र पर भाजपा का कब्जा है. बहरामपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत कांग्रेस के पास एक भी विधानसभा सीट नहीं है.