जब हम हिंदू राष्ट्र की स्थापना की बात करते हैं तो हमारे ही नेता जो भारत पर बोझ बने हुए हैं वे कहते हैं भारत सेकुलर देश : टी.राजा

Share on Social Media

इंदौर

इंदौर की युवती की शादी रोको नहीं तो फ्रिज में कटी लाश मिलेगी बयान देकर चर्चा में आए हैदराबाद के भाजपा विधायक टी राजा शनिवार शाम इंदौर पहुंचे। एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जीना और मरना है तो संभाजी जैसा।

हम जब हम हिंदू राष्ट्र की स्थापना की बात करते हैं तो हमारे ही नेता जो भारत पर बोझ बने हुए हैं वे कहते हैं भारत सेकुलर देश है। 1976 में यह नारा इंदिरा गांधी लेकर आई। इमरजेंसी में हिंदुओं को जेल में डालकर भारत का चीर हरण करके सेकुलर शब्द जोड़ दिया।

जनसंख्या नियंत्रण कानून, एनआरसी और सीएए लागू करने, अवैध बांग्लादेशियों को बाहर निकालने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट़्वीट करो। गद्दारों के कारण ही हिंदू राष्ट्र बनाने में दिक्कत आती है। यदि संभाजी महाराज को नहीं पकड़ाया होता तो आज हमारा भारत हिंदू राष्ट्र होता।

तय समय से दो घंटे देरी से शुरू हुए कार्यक्रम के दौरान टी राजा ने कहा लक्ष्मण सिंह गौड़ को श्रद्धांजलि देने आया हूं। युवाओं को मार्गदर्शन देने आया हूं। मध्यप्रदेश के ग्रामीण इलाकों में हो रहे धर्मांतरण पर चर्चा करने आया हूं। लव जिहाद को रोकने के लिए प्रदेश सरकार अच्छा काम कर रही है। हिंदू राष्ट्र की एक ज्योत इंदौर में भी जलाने आया हूं।

शनिवार की शाम इंदौर एयरपोर्ट पर टी राजा का स्वागत किया गया। यहां उन्होंने इंदौर के कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस द्वारा ली गई आपत्ति पर कहा कि, कांग्रेसी नहीं, कई जिहादियों को कल और तकलीफ होगी। बहुत सारा रोना धोना होगा। बहुत से प्रदर्शन भी होंगे।

शनिवार की शाम इंदौर एयरपोर्ट पर टी राजा का स्वागत किया गया। यहां उन्होंने इंदौर के कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस द्वारा ली गई आपत्ति पर कहा कि, कांग्रेसी नहीं, कई जिहादियों को कल और तकलीफ होगी। बहुत सारा रोना धोना होगा। बहुत से प्रदर्शन भी होंगे।

एक सप्ताह से आयोजित हो रहे हैं कार्यक्रम

हिंद रक्षक संगठन के संयोजक एकलव्य सिंह गौड़ ने बताया कि, स्व. गौड़ की 17वीं पुण्यतिथि के अवसर पर एक सप्ताह तक समरसता सेवा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अनेक साधु संत के साथ धार्मिक व सामाजिक संगठन के विशिष्टजन के साथ हजारों की संख्या में श्रोता भी मौजूद रहेl

आए दिन विवादित बयान देते हैं टी राजा

अगस्त 2022 में टी राजा सिंह को पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान देने के बाद बीजेपी ने पार्टी से निलंबित कर दिया था। उन्हें इस मामले में करीब दो महीने जेल जाना पड़ा। हिंदुओं के प्रति हो रहे अत्याचार के चलते वर्ष 2000 से लड़ाई शुरू की थी। उस वक्त वे हिंदू वाहिनी संगठन में रहकर काम कर रहे थे।

इसके बाद उन्होंने गौ माता की सेवा करने का काम भी शुरू किया। वे अपने साथ युवाओं को जोड़ते और उन्हें हिंदू होने का अर्थ समझाते। ऐसा करते हुए उन्होंने साल 2004 तक अपने जैसे 500 कार्यकर्ता जोड़ लिए।

साल 2010 में मिलाद उन नबी के जवाब में टी राजा सिंह ने पहली बार हैदराबाद में रामनवमी के मौके पर शोभायात्रा निकाली। 2009 में तेलुगुदेशम पार्टी से नगर पार्षद के रूप में राजनीति की शुरुआत की थी। 2014 में टी राजा तेलगांना में गोशामहल सीट से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़कर विधानसभा पहुंचे। 2018 में उन्होंने दूसरी बार इस सीट पर विजय हासिल की। 2018 में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ हेट स्पीच देने के आरोप में पहली एफआईआर दर्ज की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *