WBSSC की ओर से सेंकड स्टेट लेवल सिलेक्शन टेस्ट के लिए असिस्टेंट टीचर के पदों पर रिक्तियों के लिए आधिकारिक अधिसूचना की जारी

Share on Social Media

कलकत्ता 

 पश्चिम बंगाल कर्मचारी चयन आयोग (WBSSC) की ओर से सेंकड स्टेट लेवल सिलेक्शन टेस्ट (AT) के लिए असिस्टेंट टीचर के पदों पर रिक्तियों के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है। अगर आप भी पश्चिम बंगाल में टीचर के पद पर नौकरी करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक सुनहरा अवसर है। दरअसल आयोग की ओर से असिस्टेंट टीचर कक्षा (9वीं, 10वीं और 11वीं, 12वीं) के पदों पर भर्ती के लिए कुल 35726 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। अगर आप भी असिस्टेंट टीचर के पद पर आवेदन करना चाहते हैं, तो आप आधिकारिक वेबसाइट westbengalssc.com पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 जुलाई, 2025 निर्धारित की गई है। इसके अलावा, उम्मीदवार 14 जुलाई रात 11.59 बजे तक आवेदन फीस जमा कर सकते हैं। आवेदन से संबंधित अन्य जानकारी जानने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

आयु-सीमा

असिस्टेंट टीचर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। एससी व एसटी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में पांच वर्ष की छूट और ओबीसी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में तीन वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *