विराट कोहली और केएल राहुल ने रणजी ट्रॉफी ना खेलने का फैसला किया, BCCI को बताई वजह

Share on Social Media

नई दिल्ली
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और केएल राहुल ने रणजी ट्रॉफी ना खेलने का फैसला किया है। दोनों खिलाड़ियों ने घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा ना लेने की वजह चोट को बताया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों को डोमेस्टिक क्रिकेट में हिस्सा लेना जरूरी कर दिया था। ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार कोहली ने गर्दन में दर्द और राहुल ने कोहनी में दिक्कत होने के चलते रणजी ट्रॉफी ना खेलने का फैसला किया है। दोनों ने अपनी-अपनी चोट के बारे में बीसीसीआई की मेडिकल टीम को बता दिया है। रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड का आगाज 23 जनवरी से हो रहा है।

कोहली को गर्दन में दर्द था और सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खत्म होने के तीन दिन बाद 8 जनवरी को उन्होंने इंजेक्शन लिया था। कोहली ने बीसीसीआई के मेडिकल स्टाफ को बताया कि उन्हें अभी भी दर्द हो रहा है, जिसके चलते उन्हें राजकोट में सौराष्ट्र के खिलाफ दिल्ली के मैच से बाहर होना पड़ा।

वहीं राहुल की कोहनी में चोट है, जिसके कारण वह बेंगलुरू में पंजाब के खिलाफ कर्नाटक के मैच से बाहर रहेंगे। इसी हफ्ते को बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों के लिए 10 कड़े नियमों की सूची जारी की थी, जिसमें घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेना जरूरी है। यदि खिलाड़ी खेलने के लिए उपलब्ध नहीं है, तो उसे चयनकर्ताओं के राष्ट्रीय अध्यक्ष से अनुमति लेनी होगी। कोहली और राहुल के पास हालांकि 30 जनवरी से शुरू हो रहे अगले मुकाबले में खेलने का मौका होगा। अगर दोनों फिट होते हैं तो वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले 4 दिन का यह मैच खेल सकते हैं। बता दें, इंडिया वर्सेस इंग्लैंड तीन मैच की वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से होना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *