उर्फी जावेद ने किया रिलेशनशिप कन्फर्म, बोलीं- मैंने उसके लिए उसकी शादी तुड़वा दी!

Share on Social Media

मुंबई

अपने बिंदास अंदाज और स्टाइल के लिए सुर्खियां बटोरने वालीं उर्फी जावेद इस वक्त अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। उर्फी ने खुलासा किया है कि वह किसे डेट कर रही हैं और उनका बॉयफ्रेंड कहां रहता है। उर्फी जावेद ने यह भी बताया कि वह अपनी इस लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को कैसे मेनटेन करती हैं। एक्ट्रेस के मुताबिक, उनमें और बॉयफ्रेंड में जमीन-आसमान का फर्क है।

उर्फी जावेद ने 'मैशेबल इंडिया' को दिए इंटरव्यू में अपने रिलेशनशिप के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि वह अभी कमिटेड हैं और दिल्ली के रहने वाले एक लड़के को डेट कर रही हैं।

उर्फी जावेद ने बॉयफ्रेंड के बारे में कहा, 'वो यहां नहीं है। वो दिल्ली का है। मेरे बॉयफ्रेंड की हाइट 6 फुट 4 इंच है। कितना ही लॉन्ग डिस्टेंस है। दो घंटे की फ्लाइट होती है। हर वीकेंड मैं वहां उससे मिलने पहुंच जाती हूं। वहां पर पपाराजी आ गए तो वो भाग गया।'

उर्फी जावेद ने बताया शर्मीला है उनका बॉयफ्रेंड
उर्फी जावेद ने बताया कि उनका बॉयफ्रेंड शर्मीला है, और इंस्टाग्राम पर भी कोई पोस्ट नहीं करता। उसकी सोशल मीडिया में कोई दिलचस्पी नहीं है, जबकि वह खुद सोशल मीडिया को काफी पसंद करती हैं।

उर्फी जावेद बोलीं- मैंने बॉयफ्रेंड की शादी तुड़वा दीं
उर्फी जावेद ने फिर बताया कि वह बॉयफ्रेंड से कहां मिली थीं। उन्होंने पहली मुलाकात को इत्तेफाक बताया। वह बोलीं, 'संयोगवश कहीं मिल गई थी। हम बस एक ही समय एक जगह पर थे। उसकी शादी की बात कहीं और चल रही थी, अरेंज मैरिज। मैंने शादी तुड़वा दी उसकी, लेकिन उसका कुछ फाइनल नहीं हुआ था, वो बस मिलने गया था।'

पहले पारस कलनावत को डेट कर रही थीं उर्फी जावेद
उर्फी जावेद पहले 'अनुपमा' फेम पारस कलनावत को डेट कर रही थीं, पर 2017 में उनका ब्रेकअप हो गया था। दोनों की पहली मुलाकात और प्यार टीवी शो 'मेरी दुर्गा' के सेट पर हुआ था। हालांकि, अब पारस कलनावत और उर्फी जावेद अच्छे दोस्त हैं और अतीत को भुलाकर आगे बढ़ चुके हैं।

उर्फी जावेद का करियर
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें, तो उर्फी जावेद एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है और अपने अतरंगी कपड़ों के कारण सुर्खियों में रहती हैं। इसके बाद वह 'बिग बॉस OTT' से चर्चा में आई थीं। बाद में उन्होंने कुछ इवेंट्स किए। हाल ही वह करण जौहर के रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' में नजर आई थीं। वह 'कसौटी जिंदगी की 2', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'बेपनाह' जैसे टीवी शोज का भी हिस्सा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *