U19 Asia Cup: पाकिस्तान का दबदबा बरकरार, विहान के आउट होते ही भारत को तीसरा झटका

Share on Social Media

दुबई 
इंडिया वर्सेस पाकिस्तान U19 एशिया कप 2025 का 5वां मुकाबला दुबई के आईसीसी अकैडमी ग्राउंड पर खेला जा रहा है। बारिश की वजह से टॉस देरी में हुई। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है। भारत को पहला बड़ा झटका वैभव सूर्यवंशी (5) के रूप में 29 के स्कोर पर लगा। आयुष म्हात्रे शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, मगर वह 25 गेंदों पर 38 रन बनाकर आउट हुए। भारत को तीसरा झटका 105 के स्कोर पर लगा जब विहान मल्होत्रा 12 रन बनाकर आउट हुए। अब आरोन जॉर्ज का साथ देने त्रिवेदी आए हैं। भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें अपना-अपना पिछला मुकाबला यहां बड़े अंतर से जीतकर आ रही है। टीम इंडिया ने यूएई को 234 रनों से तो पाकिस्तान ने मलेशिया को 297 रनों से धूल चटाई थी। आज के मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम सेमीफाइनल का टिकट कन्फर्म करेगी।

शफीक ने विहान मल्होत्रा को कॉट एंड बोल्ड आउट कर भारत को तीसरा झटका दे दिया है। भारत मुश्किल में है। टीम इंडिया को यहां से एक बड़ी साझेदारी की दरकार है। आरोन जॉर्ज के हेलमेट पर लगी खतरनाक बाउंसर! पारी का 14वां ओवर डाल रहे अली रजा ने तीखी बाउंसर डाली जो सीधा भारतीय बल्लेबाज के हेलमेट पर जाकर लगी। अच्छी खबर यह है कि उन्हें कोई चोट नहीं आई। भारत का स्कोर 100 रन के करीब है। टीम इंडिया को दूसरा झटका आयुष म्हात्रे के रूप में लगा है।

हारून जॉर्ज की क्लासिक बैटिंग! नंबर-3 पर बैटिंग करने आए हारून जॉर्ज क्लासिक बल्लेबाजी कर रहे हैं। बेहतरीन टाइमिंग के साथ शॉट्स लगा रहे हैं। वह अभी तक 6 चौकों की मदद से 27 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं। वहीं आयुष म्हात्रे 38 रन बनाकर खेल रहे हैं। आयुष म्हात्रे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। 6ठे ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने सामने की तरफ शानदार छक्का लगाकर भारत के स्कोर को 50 के पार पहुंचाया। भारतीय कप्तान 21 गेंदों पर 37 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

वैभव सूर्यवंशी आउट! पारी का चौथा ओवर लेकर आए मोहम्मद सैयाम ने वैभव को कॉट एंड बोल्ड आउट कर भारत को पहला और बड़ा झटका दे दिया है। वैभव 5 रन बनाकर लौटे पवेलियन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *