फरीदाबाद जिले के नेशनल हाईवे नंबर-19 स्थित मेवला महाराजपुर इलाके में निर्माणाधीन बिल्डिंग में मिले दो शव

Share on Social Media

फरीदाबाद
हरियाणा के फरीदाबाद जिले के नेशनल हाईवे नंबर-19 स्थित मेवला महाराजपुर इलाके में निर्माणाधीन खंडहर बिल्डिंग में दों शवों को पुलिस ने बरामद किया है। फिलहाल स्थानीय पुलिस ने बीती रात दोनों शवों का खंडहर से रेस्क्यू करने के बाद बादशाह खान सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। हालांकि इस मामले में स्थानीय पुलिस ने मीडिया के सामने अभी कोई बयान नहीं दिए हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लगभग 35 वर्षीय अविनाश नाम का व्यक्ति बीती 9 तारीख से सेक्टर-46 पुलिस चौकी इलाके से लापता हुआ था, पुलिस उसकी गुमशुदगी पर कार्रवाई कर रही थी। पुलिस की जांच धीरे-धीरे आगे बढ़ रही थी कि अविनाश का फोन ट्रेस हो गया। एक आमिर नाम का लगभग 30 वर्षीय युवक अविनाश के फोन को चल रहा था। पुलिस फोन को ट्रेस करते हुए जब आमिर तक पहुंची और उससे कड़ाई से पूछताछ की तो आमिर ने सारा राज उगल दिया।

सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने उगला राज  
आरोपी आमिर ने बताया कि वह अविनाश को उस खंडहर में नशा करने का लालच देकर ले गया था और फिर उसने पहली मंजिल से अविनाश को धक्का दे दिया और उसका मोबाइल फोन व जेब में रखे जो भी रुपए थे निकाल लिए। आरोपी आमिर ने बताया कि अविनाश की हत्या करने से पहले एक और शख्स की हत्या वहीं पर उसी अंदाज में की थी, उसे भी वह नशा करने का लालच देकर ले गया था और फिर उसे घसीट कर उसमें आग भी लगा दी थी।

एक ही अंदाज में की दो लोगों की हत्या
आरोपी आमिर नशे का आदी है जोकि साइको किलर लग रहा है। इसी के चलते उसने एक ही अंदाज में दो लोगों की हत्या कर दी यदि पुलिस के हाथ आरोपी की गिरेबान तक नहीं पहुंचते तो साइको किलर आमिर किसी और की भी जान ले सकता था। फिलहाल सीन ऑफ क्राइम की टीम स्थानीय पुलिस खंडहर में बारीकी से जांच कर रही हैं और आरोपी से पूछताछ जारी है।फिलहाल इस मामले में पुलिस ने अभी मीडिया के सामने कोई खुलासा नहीं किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *