राजस्थान-भरतपुर से भेजे शार्प शूटरों के दो सहयोगी गिरफ्तार, अजमेर में हत्या की साजिश नाकाम

Share on Social Media

अजमेर.

अजमेर की क्लॉक टावर थाना पुलिस ने हत्या की घटना को अंजाम देने के लिए गैंगस्टर वरुण चौधरी द्वारा भरतपुर से भेजे गए शार्प शूटरों के लिए हथियार, कारतूस व वारदात में सहयोग करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी सिटी हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि गैंगस्टर वरुण चौधरी द्वारा भरतपुर से भेजे गए दो शार्प शूटर रूपनगढ़ हरमाड़ा निवासी दातार चोटया पुत्र भागचंद चोटया और किशनगढ़ के तिलोनिया निवासी सुरेंद्र जाट पुत्र लक्ष्मण को गिरफ्तार किया है।

एएसपी हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों पर पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ मे जुटी है। वहीं, पूर्व में इस मामले में अलवर गेट थाना अधिकारी श्याम सिंह चरण के द्वारा चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने इनके पास से सात पिस्टल मैगजीन के साथ भरी हुई। सात मैगजीन व कुल 82 कारतूस मिले हैं। इनको शहर के कुंदन नगर स्थित मकान से गिरफ्तार किया गया।

यह था मामला
पूर्व में संजय मीणा के साथियों ने धर्मेन्द्र चौधरी की हत्या को अंजाम दिया था। इस पर धर्मेंद्र चौधरी के भतीजे वरूण चौधरी ने उक्त घटना से संबंधित व्यक्तियों से बदला लेने के लिए उनकी हत्या की साजिश रची। वर्तमान मे संजय मीणा विष्णुहिल टाउन, अजमेर में निवास कर रहा है। उसकी हत्या करवाने की साजिश वरूण चौधरी और आकाश सोनी की ओर से रची गई। उक्त घटना को अंजाम देने के लिए भरतपुर निवासी पांच शार्प शूटर बुलाए। उनको अमन दिवाकर उर्फ पण्डित व आकाश सोनी के सहयोग से कुन्दन नगर अजमेर में ठहराया। उक्त आरोपी संजय मीणा की रेकी कर रहे थे। मौका मिलते ही एक दो दिन में ही अपने सहयोगियों के सहयोग से उक्त पांचों शूटर इनकी हत्या करने के प्रयास में थे। समय रहते चारों अभियुक्तों को पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किए गए, जो हथियार अमन दिवाकर की ओर से उपलब्ध करवाए गए थे।
अनुसंधान की कड़ी में पूर्व में गिरफ्तार किए चारों आरोपियों को हथियार उपलब्ध करवाने वाले आरोपी अमन दिवाकर उर्फ गोलू पुत्र राजेन्द्र प्रसाद और आकाश सोनी को गिरफ्तार किया गया था। घटना का मास्टर माइंड वरूण चौधरी उक्त प्रकरण में वाछित था, जिसे प्रोडक्शन वारन्ट से प्राप्त कर बाद अनुसंधान केन्द्रीय कारागृह अजमेर में दाखिल करवाया गया। दिनांक 13 अक्तूबर 2023 को दबिश की भनक लगने पर एक शूटर अभिषेक उर्फ राजू मौके से फरार हो गया था। इसी प्रकरण में वांछित चल रहा था। उक्त अभियुक्त के बारे में मुखबिर ने सूचना दी कि अभिषेक उर्फ राजू वर्तमान में जिला कारागृह प्रयागराज उत्तर प्रदेश में निरूद्ध है। तत्पश्चात अभियुक्त अभिषेक उर्फ राजू को डकैती के प्रकरण में दौसा कारागृह में भेजा गया। वहां से अभियुक्त को प्रोडक्शन वारन्ट प्राप्त कर पुलिस रिमांड पर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *