व्हाट्सऐप को हैकर्स से बचाने के लिए ऐप की ये एक सेटिंग करले ऑन
नई दिल्ली
व्हाट्सऐप में यूजर्स की सुविधा के लिए कई फीचर्स मिलते हैं, इसमें प्राइवेसी और सिक्योरिटी फीचर भी है। आजकल ज्यादातर लोग व्हाट्सऐप का यूज करते हैं। समय से साथ-साथ साइबर अटैक के मामले भी बढ़ रहे हैं। आए दिन कोई न कोई हैकर्स का शिकार होता है। यूजर्स को हैकर्स और ऑनलाइन फ्रॉड के बचाने के लिए मेटा के स्वातिम्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग लोकप्रिय प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप कई सुविधाएं ऑफर देता है। यूजर्स को हैकर्स से बचने के लिए WhatsApp की सेटिंग में दिए गए कुछ ऑप्शन को इमेबल करना होगा। इन सेटिंग के बिना कोई भी आपका व्हाट्सऐप अकाउंट आसानी से हैक कर सकता है।
व्हाट्सऐप का खास फीचर
व्हाट्सऐप में यूजर्स को एक Two-Step Verification फीचर मिलता है। यह फीचर को इनेबल करके यूजर्स हैकर्स से अपने व्हाट्सऐप अकाउंट को बचाने के लिए एक सेफ्टी लेयर लगा सकते हैं। इस फीचर को ऑन करने के बाद जब भी आप व्हाट्सऐप लॉग इन करेंगे तो आपको एक पिन डालना होगा। वह पिन आप फीचर इनेबल करते समय आपको खुद क्रिएट करना होगा। इसका मतलब है कि अगर कोई आपको व्हाट्सऐप लॉग इन करने की कोशिश करेगा तो उसे वह पिन डालना होगा। इस फीचर को इनेबल करना बहुत आसान है।
बस फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स
स्टेप 1- Two-Step Verification इनेबल करने के लिए आपको अपने फोन में व्हाट्सऐप ओपन करना होगा।
स्टेप 2- इसके बाद आपको नीचे आ रहे सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करना है। यह राइट साइड में मिलेगा।
स्टेप 3- अब आपको अकाउंट के सेक्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप 4- ऐसा करते ही आपके सामने कई सारे ऑप्शन आ जाएंगे।
स्टेप 5- इनमें से Two-Step Verification पर क्लिक कर दें।
स्टेप 6- अब आपको Turn On ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 7- इसके बाद आपको 6 डिजिट का पिन क्रिएट करना होगा।
स्टेप 8- एक बार पिन डालने के बाद दोबारा पिन डालकर कन्फर्म बटन पर क्लिक कर दें।
स्टेप 9- अब जब भी आप किसी दूसरे फोन में व्हाट्सऐप अकाउंट लॉग इन करेंगे तो आपको यह पिन भी डालना है।
इस तरह आप अपने व्हाट्सऐप अकाउंट को हैक होने से बचा सकते हैं। इसके अलावा और भी कई व्हाट्सऐप सेटिंग हैं, जिनके जरिए आप अपने अकाउंट को सिक्योर रख सकते हैं। इसमें साइलेंट अननॉन कॉलर भी शामिल है। इसके अलावा, आप व्हाट्सऐप में सिक्योरिटी नोटिफिकेशन को भी ऑन कर सकते हैं। व्हाट्सऐप में आपका काफी पर्सनल डेटा होता है, इसलिए इसे हैकर्स से बचाने बहुत जरूरी है।