बीजेपी सहयोग केंद्र में इस सप्ताह डिप्टी सीएम सुनेंगे कार्यकर्ताओं की समस्याएं, आज ओपी चौधरी होंगे मौजूद

Share on Social Media

रायपुर

लगभग सालभर बाद फिर से कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनने और निराकरण को लेकर भाजपा कार्यालय (कुशाभाऊ ठाकरे परिसर) में ‘सहयोग केंद्र’ के संचालन किया जा रहा है. पहले चरण के बाद अब इस सप्ताह दोनों डिप्टी सीएम की ड्यूटी लगेगी. आज मंंत्री ओपी चौधरी कार्यकर्ताओं से संवाद करने के लिए उपस्थित रहेंगे.

इस सप्ताह कौन-कौन मंत्री रहेंगे मौजूद

उपमुख्यमंत्री अरूण साव 14 अक्टूबर, स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल 15 अक्टूबर को उपस्थित रहेंगे. इसी तरह से महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े 16 अक्टूबर और उपमुख्यमंत्री  विजय शर्मा 17 अक्टूबर को शामिल होंगे. बता दें कि सहयोग केंद्र के पहले दिन मंत्री टंकराम वर्मा ने कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनी थीं. वहीं मंत्री गजेंद्र यादव, मंत्री केदार कश्यप, मंत्री गुरु खुशवंत साहेब और मंत्री दयालदास बघेल भी अलग-अलग दिन मौजूद रहे.

उल्लेखनीय हैं कि वर्ष 2023 में राज्य की सत्ता में चौथी बार भाजपा काबिज हुई. तब प्रदेश भाजपा ने कार्यकर्ताओं की समस्या सुनने और निराकरण करने के लिए मंत्रियों की सहयोग केंद्र में ड्यूटी लगाई. यह सहयोग केंद्र पहले लोकसभा और फिर नगरीय चुनाव की आचार संहिता के चलते प्रभावित हुआ, अततः अक्टूबर 2024 में इसे बंद कर दिया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *