स्मार्टफोन में छिपे वायरस से मुक्ति दिलाएंगे ये 5 स्टेप्स

Share on Social Media

स्मार्टफोन का इस्तेमाल इंटरनेट सर्फिंग और यू-ट्यूब व अन्य वेबसाइट्स के वीडियो व ऑडियो डाउनलोड करने के लिए बड़े पैमाने पर होता है। ऐसे में फोन में वायरस का आ जाना अब आम बात हो गई है। बहुत से वायरस को तो एंटी वायरस भी नहीं रोक पाते। हमारा फोन वायरस के हमले का शिकार हो चुका है, यह भी हमें तब पता चलता है, जब फोन पर फाइलें बहुत धीरे खुलने लगती हैं या फोन हैंग करता है। आइए हम आपको बताते हैं कि अगर आपका मोबाइल फोन भी वायरस के हमले का शिकार हो गया है, तो आप उसे वायरस से मुक्त कैसे कर सकते हैं।

मेमोरी कार्ड से तो वायरस हटाना बेहद आसान होता है। इसके लिए आप मेमोरी कार्ड का डेटा किसी अन्य जगह पर ट्रांस्फर करके उसे फॉर्मेट कर दें। लेकिन अगर वायरस आपके फोन की मेमोरी में आ चुका है, तो आप घबरा जाते हैं, क्योंकि सारी एप्लिकेशन्स फोन की इंटरनल मेमोरी में ही डाउनलोडेड होती हैं। फोन की आंतरिक मेमोरी को फार्मेट करे का मतलब है, सारी एप्लिकेशन को फिर से डाउनलोड करना, जिसमें आपका काफी वक्त लग जाएगा।

कम से कम समय में अपने फोन से वायरस कैसे डिलिट करे, यह जानने के लिए नीचे लिखे स्टेप्स को ध्यान से पढ़ेंः

स्टेप 1. सबसे पहले अपने फोन या टेबलेट को सेफ मोड पर रिबूट करें। ऐसा करने से ऐप्स के साथ जो भी वायरस चल रहे होंगे वो बंद हो जाएंगे। अगर फोन में रिबूट का ऑप्शन न आए तो पावर के बटन को कुछ देर तक के लिए दबा कर रखें। उसके बाद रिबूट का ऑप्शन आएगा जिसे सेलेक्ट करके आप अपने स्मार्टफोन को रीबूट कर सकते है।

स्टेप 2. जब आपका स्मार्टफोन रिस्टार्ट हो जाए तो अपने डिवाइस की सेटिंग्स में जाकर ऐप्स के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां आपको अपने फोन की सभी इन्सटॉल्ड ऐप्स दिख जाएंगी। अगर फोन में वायरस होगा तो वह रनिंग मोड पर दिख जाएगा। जबकि बाकी सारी ऐप्स में से कोई भी रंनिग मोड पर नहीं होगी।

स्टेप 3. इस लिस्ट में वायरस दिखते ही सबसे पहले उसे अनइन्सटॉल करें। वायरस पर क्लिक करते ही अनइन्सटॉल के ऑप्शन पर क्लिक करें। अगर अनइन्सटॉल का ऑप्शन न आए तो आपको डिवाइस एडमिनिस्ट्रेटर सेटिंग पर जाना होगा।

स्टेप 4. डिवाइस एडमिनिस्ट्रेटर सेटिंग पर जाकर फोन में मौजूद सारी ऐप्स नजर आएगी। इसमें से जो भी ऐप आपको काम की न लगे उसे अनइन्सटॉल कर दें।

स्टेप 5. सारी गैर जरूरी ऐप्स को अनइन्सटॉल करने के बाद अपने स्मार्टफोन को रीस्टार्ट करें। ऐसा करने से फोन में मौजूद सारे वायरस रिमूव हो जाएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *