गाबा में टीम इंडिया का बड़ा फैसला: रिंकू सिंह को मौका, ये स्टार खिलाड़ी बाहर

Share on Social Media

गाबा 
आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टी20 मैच खेला जा रहा है। दोनों टीमें ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में आमने-सामने हैं। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को बैटिंग का न्योता दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने कोई फेरबदल नहीं किया जबकि भारत ने प्लेइंग इलेवन में एक बदाव किया है। भारत ने तिलक वर्मा को आराम देकर रिंकू सिंंह को मौका दिया है। यह भारत के लिए निर्णायक मैच है। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरी है। सूर्या ब्रिगेड ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना रखी है। पहला मुकाबला बारिश में धूल गया था। वहीं, मिचेल मार्श के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज बराबर करने की फिराक में होगी।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, जोश फिलिप, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, एडम जम्पा।

भारत की प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *