लॉन्च हुई टाटा पंच फेसलिफ्ट, 11 सेकेंड में 0 से 100 किमी की स्पीड पकड़ने वाली कार
नई दिल्ली.
टाटा मोटर्स ने आज 13 जनवरी को भारत में नई टाटा पंच फेसलिफ्ट को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है. नई टाटा पंच की कीमत ₹5.59 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. इसके साथ ही कंपनी ने भारत की पहली iCNG AMT SUV भी पेश की है. अपडेटेड टाटा पंच फेसलिफ्ट 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 11.1 सेकंड में पकड़ लेती है. नई पंच में इंटीरियर के लिहाज से भी बड़े बदलाव किए गए हैं. अब इसमें फ्री-स्टैंडिंग 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और इल्यूमिनेटेड एलिमेंट्स के साथ नया दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है. टच-बेस्ड AC कंट्रोल्स को स्क्रीन के नीचे लगाया गया है, जिससे केबिन को पहले से ज्यादा आधुनिक और प्रीमियम लुक मिलता है.
अपने नए लुक, टर्बो इंजन और एडवांस फीचर्स के साथ, 2026 टाटा पंच एक बार फिर से सेल्स चार्ट में टॉप पर रहने के लिए तैयार है. बाजार में इसका मुकाबला मुख्य रूप से Hyundai Exter से होगा. इसके अलावा यह निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर और मारुति सुजुकी इग्निस जैसी कारों को भी कड़ी टक्कर देगी.
नया एक्सटीरियर: शार्प और मॉडर्न लुक
2026 टाटा पंच फेसलिफ्ट के बाहरी डिजाइन में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं जो इसे सफारी और हैरियर जैसी बड़ी टाटा एसयूवी के करीब ले जाते हैं. इसके सिग्नेचर बॉक्सी शेप को बरकरार रखते हुए फ्रंट फेसिया को पूरी तरह से बदल दिया गया है. बाहर जो बदलाव हुए हैं उनमें शामिल हैं-
फ्रंट लुक: अब इसमें बेहद पतले और स्लीक LED DRLs दिए गए हैं जो ऊपर की तरफ स्थित हैं. मुख्य हेडलाइट यूनिट अब नीचे बंपर में शिफ्ट कर दी गई है और इसमें नए LED लैंप्स का इस्तेमाल किया गया है.
साइड और रियर: कार के साइड प्रोफाइल में नए डिजाइन वाले 16-इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स मिलते हैं. पीछे की तरफ सबसे बड़ा बदलाव इसकी टेललाइट्स में है, जहाँ अब कनेक्टेड LED टेललैंप्स का सेटअप देखने को मिलेगा, जो रात के समय इसे एक प्रीमियम अहसास देता है.
रिफ्रेश्ड इंटीरियर
टाटा ने नई पंच के केबिन को अधिक आधुनिक और आरामदायक बनाया है. डैशबोर्ड की बनावट को नया रूप दिया गया है और इसमें सॉफ्ट-टच मटेरियल्स का यूज किया गया है. सबसे बड़ा बदलाव इसका दो-स्पोक वाला नया स्टीयरिंग व्हील है. टाटा की नई कारों की तरह, इस पर भी एक ग्लॉस ब्लैक फिनिश है जिसके बीच में टाटा का ‘इल्यूमिनेटेड’ लोगो दिया गया है.
सीटों के लिए कंपनी ने ‘ग्रे और ब्लू’ का नया ड्यूल-टोन कॉम्बिनेशन चुना है, जो केबिन को अधिक हवादार और फ्रेश दिखाता है. साथ ही, अब AC कंट्रोल यूनिट को टच-बेस्ड इंटरफेस में बदल दिया गया है, जो कार के अंदर लग्जरी का अहसास कराता है.
फीचर्स से फुली लोडेड है पंच 2026
टाटा पंच हमेशा से एक सुरक्षित कार रही है, लेकिन अब यह फीचर्स के मामले में भी अपने सेगमेंट में सबसे आगे निकलने की कोशिश कर रही है. 2026 मॉडल में कई ‘फर्स्ट-इन-सेगमेंट’ फीचर्स जोड़े गए हैं:-
इंफोटेनमेंट: इसमें नया 10.25-इंच का बड़ा टचस्क्रीन दिया गया है, जो वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay को सपोर्ट करता है.
ड्राइवर डिस्प्ले: ड्राइवर के लिए 7-इंच का पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है.
360-डिग्री कैमरा: तंग जगहों पर पार्किंग को आसान बनाने के लिए अब इसमें 360-डिग्री कैमरा सिस्टम भी शामिल है.
अन्य सुविधाएं: इसमें वॉयस-असिस्टेड सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और रेन-सेंसिंग वाइपर्स जैसे फीचर्स टॉप वेरिएंट्स में उपलब्ध होंगे.
टाटा पंच इंजन और परफॉर्मेंस
2026 टाटा पंच की सबसे बड़ी खबर इसका नया इंजन विकल्प है. टाटा मोटर्स ने अब इसमें 1.2-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन शामिल करने का फैसला किया है. यह उन ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प होगा जो माइक्रो SUV में अधिक पावर और बेहतर ड्राइविंग अनुभव चाहते हैं. इसके अलावा, पुराना और भरोसेमंद 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन भी उपलब्ध रहेगा, जो मैनुअल और AMT गियरबॉक्स विकल्पों के साथ आएगा.
सभी वैरिएंट में मिलेंगे 6 एयरबैग
टाटा पंच अपनी 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग के लिए जानी जाती है. 2026 फेसलिफ्ट में सुरक्षा को और पुख्ता करते हुए अब 6 एयरबैग्स को स्टैंडर्ड (सभी वेरिएंट्स में) कर दिया गया है. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), ABS के साथ EBD, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स इसे अपने सेगमेंट की सबसे सुरक्षित कारों में से एक बनाए रखते हैं.
