कोटा में सुसाइड का मामला थम नहीं रहा, आज एक और कोचिंग छात्रा ने सुसाइड कर लिया

Share on Social Media

कोटा
कोटा में सुसाइड का मामला थम नहीं रहा है। बुधवार को एक और कोचिंग छात्रा ने सुसाइड कर लिया। सुसाइट करने वाली लड़की गुजरात की रहने वाली थी, वो कोटा के जवाहर नगर में रहकर तैयारी कर रही थी। सुसाइड की सूचना मिलने के बाद जवाहर नगर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है।

कोटा शहर के जवाहर नगर थाना इलाके में पीजी में रह रही एक छात्रा ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र अफसा शेख गुजरात से अहमदाबाद की रहने वाली थी जो की 6 महीने पहले ही कोटा में नीट की पढ़ाई के लिए आई थी। छात्रा ने सुसाइड किस वजह से किया है इस बारे में फिलहाल को जानकारी नहीं लग सकी है। वहीं पुलिस ने छात्रा के शव को मोर्चरी में रखवाया है परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है।

22 दिनों में 5 ने कियासुसाइड
कोटा में अपना भविष्य संवारने के लिए आ रहे छात्रों पर मानसिक तनाव साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। साल 2025 के जनवरी माह में 22 दिन के अंदर ही पांच छात्रों ने सुसाइड कर लिया है। यह प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गया है। छात्रों के सुसाइड के पीछे मानसिक तनाव के सामने आया है। वहीं जिस कमरे में छात्रा ने सुसाइड किया, उसमें पंखे पर हैंगिंग डिवाइस नहीं लगी हुई थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *