चौकी फुनगा पुलिस द्वारा चोरी की मोटरसाईकल को किया बरामद

Share on Social Media

फुनगा

फरियादी रोहणी प्रसाद केवट पिता आशाराम केवट उम्र 44 वर्ष निवासी धनकुट्टा चौकी फनगा थाना भालुमाडा जिला अनूपपुर साप्ताहिक बाजार फुनगा में लेकर कल दिनांक 04 10:24 दिन शाम करीवन 05 बजे सब्जी लेने के लिए आया था मैंने अपनी प्लेटिना मोटरसाईकल क्र. एमपी 65 एमई 3944 चेचिम नं. MD2B77AX3LRG50012 काले नील रंग की को सड़क के किनारे लॉक करके खड़ा कर दिया था और मैं बाजार में सब्जी लेने वा लिए चाला गया था करीब आधा घंटा बाद जब मैं सब्जी लेकर वापस अपनी मोटरसाइकल के पास गया तो देखा कि मेरी मोटरसाइकल मैने जहां पर रखी थी वहां मेरी प्लेटिना मोटरसाईकल क्र. एमपी 65 एमई 3944 नहीं थी कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था रिपोर्ट पर अपराध क्र. 359/24 धारा 303(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर आरोपी राजू सिंह पिता मुन्ना सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम बनगवां चौकी फुनगा थाना भालूमाङा को गिरफ्तार कर चोरी की बाइक कीमती 70,000/- आरोपी से आज दिनांक 13.10.24 को जप्त की गई है।

उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सुमित कौशिक के हमराह स्टाफ सउनि कोमल अरजरिया आर 345 राकेश कनासे,आर. 348 वीर सिंह पाल, आर. 371 मोतीराम सोलंकी आर.359 अमन दुबे शामिल रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *