SP MLA महबूब अली ने दी योगी सरकार को चेतावनी, कहा मुस्लिम आबादी बढ़ी, खत्म होगा तुम्हारा राज…

Share on Social Media

 बिजनौर
 उत्तर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन की भविष्यवाणी करते-करते समाजवादी पार्टी विधायक महबूब अली ने ऐसा बयान दिया है, जिस पर बवाल मच गया है। उन्होंने यूपी में मुस्लिम आबादी बढ़ने की बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी के 2027 में सत्ता से बेदखल किए जाने का दावा किया। दरअसल, अमरोहा से सपा विधायक बिजनौर की एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उनका विवादित बयान सामने आया है।

यूपी सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे महबूब अली ने योगी आदित्यनाथ सरकार को मुस्लिम आबादी के जरिए चेतावनी दे दी। जनसभा में विधायक ने कहा कि प्रदेश में मुस्लिम आबादी बढ़ गयी है। तुम्हारा राज खत्म हो जाएगा। सपा विधायक ने आगे कहा कि मुगलों ने देश में 800 सालों तक राज किया। जब वे नहीं रहे तो तुम क्या रहोगे? सपा विधायक ने भविष्यवाणी कर दी कि 2027 में तुम जाओगे जरूर, हम आयेंगे जरूर।

मोदी सरकार पर भी निशाना

बिजनौर में संविधान सम्मान सभा कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में सपा एमएलए महबूब अली ने कहा कि 2027 में बीजेपी की सरकार बनने वाली नहीं है। इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सब कुछ बेच दिया। रेल, टेलीफोन, एलआईसी, एयरपोर्ट सब कुछ बेच दिया गया। विधायक ने कहा कि अब जनता इन्हें समझ चुकी है। अब ये दुबारा सत्ता में नहीं आने वाले हैं।

सपा की ओर से हुआ आयोजन

बिजनौर के एक निजी बैंक्वेट हॉल में समाजवादी पार्टी की ओर से संविधान मान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें सपा विधायक को आमंत्रित किया गया था। इस दौरान उन्होंने भाजपा और योगी आदित्यनाथ सरकार को मुस्लिमों की आबादी के आधार पर हराने का दंभ भरा। साथ ही, उन्होंने भाजपा सरकार को संविधान आरक्षण विरोधी भी बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *