अपने 5वें सीजन के साथ लौट रहा शार्क टैंक इंडिया, पहला प्रोमो रिलीज

Share on Social Media

मुंबई

सोनी टीवी का फेमस बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया अपने 5वें सीजन के साथ लौट रहा है. वहीं, अब मेकर्स ने इस शो का पहला और मजेदार प्रोमो जारी कर दिया है. ये प्रोमो काफी फनी है, इसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. शार्क टैंक इंडिया सीजन 5  के ऐलान के बाद फैंस काफी खुश हैं.

शार्क टैंक इंडिया 5 का प्रोमो हुआ आउट
बता दें कि शार्क टैंक इंडिया सीजन 5  के मजेदार प्रोमो में इंडिया के कॉर्पोरेट में टॉक्सिक वर्क कल्चर का मजाक उड़ाया गया है. इसके साथ ही मेकर्स ने प्रोमो के जरिए कंपनियों के सीईयो पर मजेदार तरीके से कटाक्ष किया है, जो अमीर बनने के लिए अपने कर्मचारियों से कड़ी मेहनत करवाते हैं.

शार्क टैंक इंडिया 5 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
सोनी टीवी के शो शार्क टैंक इंडिया सीजन 5 (Shark Tank India 5) को लेकर किए लेटेस्ट पोस्ट में मेकर्स ने कैप्शन में लिखा – ‘वफादार बने रहें – अपने करोड़पति मालिकों को अरबपति बनाते रहें. शार्क टैंक इंडिया सीजन 5 के रजिस्ट्रेशन अब खुले हैं, लेकिन रजिस्टर न करें.’ इस शो के लिए 25 जून यानी आज से ही शो के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं.

सोनी लिव पर होगा प्रीमियर
बता दें कि जल्द ही सोनी लिव पर शार्क टैंक इंडिया सीजन 5 (Shark Tank India 5) का प्रीमियर होने वाला है. लेकिन फिलहाल मेकर्स ने इस शो के प्रीमियर डेट का ऐलान नहीं किया है. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाले रियलिटी शोज में शॉर्क टैंक इंडिया को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *