हाथ मिलाया, गले लगाया: मोदी ने गर्मजोशी से किया पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना

Share on Social Media

नई दिल्ली
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपनी बहु प्रतीक्षित भारत यात्रा पर नई दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर देर शाम पहुंचे, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद एयरपोर्ट पर पहुंचकर उनकी अगवानी की। रेड कार्पेट पर आगे बढ़कर पीएम मोदी ने गले लगाकर अपमे मित्र का स्वागत किया। इसके बाद दोनों नेता एक ही कार में बैठकर वहां से प्रधानमंत्री आवास के लिए रवाना हो गए। इससे पहले कुछ कलाकारों ने राष्ट्रपति पुतिन का गीत गाकर स्वागत किया। प्रधानमंत्री के निमंत्रण पर दो दिन की यात्रा पर पुतिन आए हैं। प्रधानमंत्री आवास पर वह पीएम मोदी के साथ डिनर करेंगे। उनकी यह यात्रा चार वर्ष के अंतराल पर हो रही है। इससे पहले वह 2021 में भारत आए थे। विदेश मंत्रालय ने बताया कि पुतिन के कार्यक्रमों में शुक्रवार को 23 वें भारत रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी के साथ वार्ता सबसे प्रमुख आयोजन है।

सूत्रों के अनुसार राष्ट्रपति पुतिन यहां पहुंचने के बाद शाम को प्रधानमंत्री निवास पर अपने मित्र पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री ने उनके सम्मान में रात्रि भोज का आयोजन किया है। इस दौरान शिखर सम्मेलन से पहले दोनों नेताओं के बीच क्षेत्रीय , द्विपक्षीय और वैश्विक महत्व के विभिन्न मुद्दों पर खुलकर बातचीत होने की संभावना है। शुक्रवार को पुतिन के आधिकारिक कार्यक्रमों की शुरुआत राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में उनके पारंपरिक और भव्य स्वागत के साथ होगी। रूसी राष्ट्रपति, राष्ट्रपति भवन से सीधे राजघाट जाएंगे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

निजी रात्रि भोज पर पुतिन-पीएम
प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को होने वाली 23वीं भारत-रूस शिखर वार्ता को लेकर बेहतर माहौल बनाने के उद्देश्य से आज शाम पुतिन के लिए एक निजी रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे। दोनों नेताओं के बीच होने वाली वार्ता का मुख्य विषय रक्षा संबंधों को मजबूत करना, भारत-रूस व्यापार को बाहरी दबाव से सुरक्षित रखना और छोटे मॉड्यूलर संयंत्रों में सहयोग की संभावनाओं की तलाश जैसे मुद्दों पर केंद्रित होगा। इस बैठक पर पश्चिमी देशों द्वारा करीबी नजर रखे जाने की संभावना है।

एक ही गाड़ी में दोनों नेता रवाना
राष्ट्रपति पुतिन के दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरते ही पीएम मोदी ने रेड कार्पेट पर आगे बढ़कर उनका स्वागत किया। इस मौके पर दोनों नेता आपस में गले मिले और थोड़ी ही देर में एक ही कार में सवार होकर दोनों नेता वहां से रवाना हो गए।

विमान से बाहर आए पुतिन, PM मोदी ने किया रिसीव; दोनों गले मिले
दिल्ली के पालम एयरपोर्ट राष्ट्रपति पुतिन विमान से बाहर निकल गए हैं। नीचे रेड कार्पेट पर आगे बढ़कर PM मोदी ने खुद उन्हें रिसीव किया और उनका स्वागत किया। इस दौरान दोनों नेता एक दूसरे के गले मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *