फिजी के फाइव स्टार रिसॉर्ट में कॉकटेल पीने से सात पर्यटकों की हालत बिगड़ी, सरकार ने शुरू कराई जांच

Share on Social Media

सुवा।

फिजी के एक फाइव स्टॉर रिसॉर्ट में कॉकटेल पीने से चार ऑस्ट्रेलियाई समेत सात पर्यटकों की तबीयत बिगड़ गई। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना का कारण शराब में जहर होना माना जा रहा है। फिजी सरकार ने मामले की जांच शुरू करा दी है। फिजी सरकार ने कहा कि विटी लेवु द्वीप के दक्षिणी तट पर वारविक फिजी रिसॉर्ट में कॉकटेल पीने के बाद पर्यटक बीमार पड़ गए।

यह एक अलग तरह की घटना है। क्योंकि रिसॉर्ट के बार में केवल सात मेहमान ही इससे प्रभावित हुए। रिसॉर्ट प्रबंधन ने कहा कि उन्होंने मेहमानों को दिए जाने वाले पेय की गुणवत्ता न तो कोई बदलाव किया और न ही कोई सामग्री बदली गई। फिजी सरकार का कहना है कि यह बेहद चिंताजनक है। सुरक्षित पर्यटक स्थल माने जाने वाले फिजी में यह घटना अचंभित करने वाली है। सरकार ने कहा कि हमने मामले में तुरंत कार्रवाई की है। यह पता लगाया जा रहा है कि रिसॉर्ट में मेहमान बीमार कैसे पड़े। रिसॉर्ट के फ्रंट ऑफिस मैनेजर ने भी घटना की जांच की बात कही है। उन्होंने कहा कि हम अस्पताल में भर्ती मेहमानों की देखभाल पर काम कर रहे हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया सरकार के काउंसलर प्रभावित लोगों और उनके परिवार की मदद में जुट हैं। इसके अलावा फिजी पुलिस जहर की घटना को लेकर जांच कर रही है। ऑस्ट्रेलिया के कोषाध्यक्ष जिम चाल्मर्स ने कहा कि हम प्रभावित लोगों के दोस्तों और परिवार के बारे में सोच रहे हैं। क्योंकि यह उनके लिए दुखद है। ऑस्ट्रेलिया सरकार ने फिजी यात्रा को लेकर पर्यटकों को एडवाइजरी जारी की है। इसमें शराब में जहर मिलाने के खतरों को उजागर किया गया है। चाल्मर्स ने कहा कि अगर आस्ट्रेलिया के लोग फिजी की यात्रा कर रहे हैं तो शराब में जहर मिलाने और शराब के जहर के जोखिमों के प्रति सतर्क रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *