बिजनौर में SDM को धमकी, तंजील अहमद हत्याकांड का जिक्र कर मांगी 15 लाख की फिरौती

Share on Social Media

बिजनौर
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक गंभीर मामला सामने आया है. धामपुर तहसील में तैनात उपजिलाधिकारी (SDM) रीतु रानी को उनके सरकारी सीयूजी नंबर पर जान से मारने की धमकी दी गई है. धमकी देने वाले ने तंजील अहमद हत्याकांड का जिक्र करते हुए 15 लाख रुपये की फिरौती की मांग की है.

घटना 24 जुलाई को दोपहर करीब 2:50 बजे की है. एक अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल नंबर 467264XXXXX से एसडीएम के नंबर 94544XXXXX पर धमकी भरे कई मैसेज और तस्वीरें भेजीं. एक मैसेज में साफ तौर पर लिखा था – "जान बचानी है तो पैसे भेजो".

आरोपी ने अलग-अलग नंबर और बारकोड भेजकर फिरौती की रकम की डिमांड की. इस घटना को गंभीरता से लेते हुए SDM रीतु रानी ने कोतवाली धामपुर में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने धमकी भरे मैसेज और बारकोड की तस्वीरें बतौर साक्ष्य भी पुलिस को सौंपी हैं.

इस घटना से धामपुर और आसपास के अधिकारियों में दहशत का माहौल है. लोगों में यह सवाल उठ रहा है कि जब एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी सुरक्षित नहीं, तो आम नागरिकों की सुरक्षा की क्या गारंटी है.

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. लेकिन अभी तक किसी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है. उम्मीद की जा रही है कि साइबर सेल और एसओजी इस मामले में जल्द कार्रवाई करेंगी.
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *