रिटायर्ड IAS मनोज श्रीवास्तव को मिली बड़ी जिम्मेदारी, MP के नए राज्य निर्वाचन आयुक्त बनाया, आदेश जारी
भोपाल
रिटायर्ड IAS मनोज श्रीवास्तव को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। राज्य सरकार ने उन्हें मध्य प्रदेश का नया निर्वाचन आयुक्त बनाया है। इसे लेकर सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है।
बता दें कि मनोज श्रीवास्तव हाल ही में परिसीमन आयोग के अध्यक्ष बनाए गए थे। निर्वाचन आयुक्त बनाए जाने के बाद उन्होंने परिसीमन आयोग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।