कर्ज़ से मुक्ति का उपाय: गणेश जी के चमत्कारी मंत्र जो बदल सकते हैं आपकी किस्मत

Share on Social Media

कई बार व्यक्ति के जीवन में ऐसा समय आता है कि जब उसे न चाहते हुए भी कर्ज लेना पड़ता है. एक बार कर्ज लेते ही यह बोझ रोजाना बढ़ता रहता है. अगर आप पर कर्ज पर कर्ज बढ़ता जा रहा है, तो आपको भगवान गणपति के शरण में आना चाहिए. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, गणेश जी ज्ञान, बुद्धि, सुख-समृद्धि और मुक्त करने वाले देवता भी माने गए हैं. धन-संपदा का आशीर्वाद देने वाले गणपति जी की पूजा बुधवार को करने के साथ ही अगर उनके चमत्कारिक ऋण नाशक गणेश मंत्रों का जाप कर लिया जाए, तो व्यक्ति को कर्ज से निजात मिल सकती है.

कर्ज मुक्ति के लिए कौन सा गणेश मंत्र है?

कर्ज मुक्ति के लिए गणेश मंत्रों में “ॐ श्रीं गं ऋण हर्ताये गं श्रीं ॐ गणपतये नमः” एक शक्तिशाली मंत्र हैं. इनके अलावा, ऋणहर्ता गणेश स्तोत्र का पाठ और “ॐ गणेश ऋणं छिन्दि वरेण्यं हुं नम: फट्” मंत्र भी बहुत प्रभावशाली माने जाते हैं.

ऋणहर्ता गणेश मंत्र: ॐ श्रीं गं ऋण हर्ताये गं श्रीं ॐ गणपतये नमः।

ऋणमुक्ति गणेश मंत्र: ॐ गणेश ऋणं छिन्दि वरेण्यं हुं नम: फट्।

वक्रतुण्ड महाकाय मंत्र: “वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ। निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥”।

अन्य गणेश मंत्र: ॐ ऋणहत्रे नमः और ॐ ऋणमोचनाय नमः इन मंत्रों का जाप भी आप कर्ज से मुक्ति पाने के लिए हर रोज कर सकते हैं.

मंत्र जाप करने की विधि

कर्ज मुक्ति गणेश मंत्रों का जाप करने से पहले एक लोटा जल हाथ में लेकर विनियोग करें और फिर जल छोड़ दें. इसके बाद आप अपनी सुविधा के अनुसार इन मंत्रों का जप कर सकते हैं, खासकर बुधवार को ये बहुत लाभकारी माने गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *