‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ में इस हफ्ते मनाया जाएगा राम नवमी का जश्न

Share on Social Media

मुंबई

कुकिंग रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' में इस हफ्त राम नवमी का जश्न मनाया जाएगा। इस मौके पर सभी कंटेस्टेंट्स कुछ खास पकवान बनाएंगे। हालांकि उस दौरान हमेशा की तरह हंसी-ठिठोली देखने को मिलेगी। शो के तीन प्रोमो जारी हुए हैं। एक में जहां एल्विश यादव और अभिषेक कुमार के बीच कुछ अलग ही कनेक्शन देखने को मिल रहा है। वहीं, दूसरे प्रोमो में शेफ की बताई डिश सुनकर सबके होश ही उड़ गए।

'लाफ्टर शेफ्स 2' के पहले प्रोमो में कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा के स्टेशन पर भारती आती हैं। वहां कॉमेडियन उन्हें एक सफेद रंग का कुछ पाउडर टेस्ट कराते हैं। ये जांचने के लिए कि वह क्या है। हालांकि कश्मीरा उसे शक्कर बताती हैं लेकिन जैसे ही भारती और कृष्णा उसे एक चुटकी टेस्ट करते हैं, फौरन थूक देते हैं। इतना ही नहीं, विक्की जैन, सुदेश लहरी, अंकिता लोखंडे, राहुल वैद्य, सबको वह चखाते हैं और उस कड़वाहट से सबका मुंह खराब हो जाता है। सुदेश तो कहते हैं कि- जहर है ये। कश्मीरा भी जोर से पूछती हैं कि फिर क्या है ये?

अभिषेक-समर्थ के खाने पर कृष्णा की पंच लाइन
वहीं, दूसरे प्रोमो में शेफ हरपाल सिंह सभी को जेवर बनाने के लिए कहते हैं, जो खाने की चीज से बनी होती है। इसमें मुकुट, कान के दो कुंडल और गले का एक हार शामिल होता है। कृष्णा कहते हैं कि ये बना तो लेंगे लेकिन इसे पहनेगा कौन? इधर अंकिता आंटा गूथ रही होती हैं और वह थाली गिर जाती है। इधर कश्मीरा मास्क बनाती हैं, जिसका मजाक भारती उड़ाती हैं। अभिषेक और समर्थ अपना पकवान फ्राई कर रहे होतें हैं कि टूट जाता है, जिस पर कृष्णा कहते हैं, 'दिल हो या खाना हो.. इनका टूट ही जाती है।'

एल्विश यादव मार रहे हैं अभिषेक कुमार को लाइन?
इसके बाद तीसरे प्रोमो में एल्विश यादव आटे के लिए समर्थ और अभिषेक के स्टेशन पर जाते हैं और कहते हैं कि वो आटा उनका है। उन्होंने बहुत मुश्किल से गूथा है। लेकिन अभिषेक कहते हैं कि ये वाला हमारा है। लेकिन एल्विश बोलते हैं कि उन्हें दोनों ही उन्हें अपना लग रहा है। अभिषेक जवाब देते हैं कि दोनों कैसे उनके हो जाएंगे। तब एल्विश कहते हैं- तुम भी तो मेरे हो। अभिषेक ने कहा- एल्विश भाई तू मेरे पर लाइनें मारने लग गया है। ये अच्छी बात नहीं। मौके पर चौका मारते हुए राहुल वैद्य 'मां का लाडला बिगड़ गया' गाना गाकर चिढ़ाते हैं। फिर अभिषेक, राव साहब को बुलाते हैं और आंख मारते हैं और एल्विश भी वैसा ही रिएक्शन देते हैं और ये देख सब हंस पड़ते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *