राजस्थान-झुंझुनू के अस्पताल में महिला की मौत, परिजनों ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप

Share on Social Media

झुंझुनू.

तीन नंबर रोड पर स्थित एक निजी स्काईलाइन अस्पताल में रविवार रात को एक महिला की मौत हो गई। मृतक के बेटे ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। झुंझुनू शहर में तीन नंबर रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल में रविवार रात को एक महिला की मौत हो गई। मृतक के बेटे ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में रिपोर्ट दी है।

झुंझुनू के वार्ड नं. 40 निवासी मुमताज ने बताया कि मेरी मां बुल्ली बानो के कूल्हे की हड्डी में फ्रैक्चर था। मृतक के बेटे मुमताज ने बताया कि ऑपरेशन के लिए 9 अक्तूबर को तीन नंबर रोड पर स्थित स्काइ लाइन हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया था। जांच करने के बाद अगले दिन 10 अक्टूबर को ऑपरेशन कर दिया और बताया कि अब बिल्कुल ठीक है। 13 अक्तूबर को दोपहर बाद अचानक मेरी मां को घबराहट होने लगी। चक्कर आने लगे और उल्टियां शुरू हो गई। इस पर स्टाफ को बोला तो उन्होंने भी संभाला नहीं, फिर डॉक्टर को बुलाने का कहा तो बोले मीटिंग में है। रात को साढ़े 8 बजे दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए वार्ड से लेकर आने तो अस्पताल में ही दम तोड़ दिया। उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि डॉक्टर भगवान का रूप होते हैं। वह जिंदगी बचाते हैं, पर स्काईलाइन हॉस्पिटल मे डॉक्टरों और नर्सिंगकर्मियों ने इलाज में लापरवाही बरती है। जिसके कारण मेरी मां की मौत हुई है। मृतका की बॉडी को बीडीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। सोमवार को पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *