राजस्थान-दौसा में सफाई-सड़क-बिजली पर हंगामा, नगर परिषद की बैठक में भ्रष्टाचार के लगे आरोप
दौसा.
दौसा नगर परिषद की साधारण सभा की बैठक में पार्षदों ने सफाई, सड़क मरम्मत और बिजली व्यवस्था को लेकर नगर परिषद के सभापति और आयुक्त को घेरकर नगर परिषद पर लापरवाही और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। यह बैठक पूर्व सभापति ममता चौधरी को हटाने के बाद पहली बार हुई, जिसमें लगभग सभी पार्षद उपस्थित थे।
पार्षदों ने बैठक के दौरान सफाई ठेकेदार की मनमानी, नगर परिषद की उदासीनता और भ्रष्टाचार को लेकर तीखी नाराजगी जताई। वार्ड 10 की पार्षद आशा खंडेलवाल ने कहा कि उनके वार्ड में महीनों से लाइट और सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है। टूटी सड़कों की मरम्मत के लिए भी कोई योजना नहीं बनाई गई है। पार्षद सनी खान का कहना था कि सफाई निरीक्षकों का रवैया पार्षदों के प्रति ठीक नहीं है। उनके वार्ड में गंदगी और बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। पार्षद पूर्ण सैनी ने कहा कि उनके वार्ड में पानी, बिजली और सड़कों की समस्याएं जस की तस हैं। उन्होंने सफाई ठेकेदार पर नगर परिषद के साथ मिलकर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया। परिषद के हो-हल्ले के बीच सभापति कल्पना जैमन ने पार्षदों की शिकायतों पर कहा कि अधिकांश शिकायतें सफाई, सड़क और बिजली से जुड़ी हैं। उन्होंने इन मुद्दों की जांच कराने और शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया। उन्होंने बताया कि बैठक में 12 एजेंडे पर चर्चा हुई, जिनमें से 10 पर सहमति बनी है। उन्होंने कहा कि जल्दी ही पार्षदों की मांग के अनुसार सफाई के लिए विशेष इंतजाम किए जाएंगे। सीवरेज का काम पूरा होते ही टूटी सड़कों की मरम्मत और नई सड़कों का निर्माण शुरू किया जाएगा। साथ ही वार्डों में ग्रेवल रोड बनवाई जाएंगी और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कदम उठाए जाएंगे।