राजस्थान-डीआईजी ने पंजीयन और मुद्रांक जागरूकता ई-पोस्टर का विमोचन, सुरक्षा मानकों की जानकारी व जांच बताए हैं तरीके

Share on Social Media

जयपुर।

जयुपर कलेक्ट्रेट में स्थित मॉडल उप पंजीयक कार्यालय में रजिस्ट्री एवं अन्य प्रयोजनों के लिए ई-स्टाम्प खरीदने वाले नागरिकों में व्यापक जागरूकता लाने के लिए पंजीयन और मुद्रांक विभाग ने 'अपने ई-स्टाम्प सर्टिफिकेट को जाने' नवाचार शुरू किया है। इसका शुभारंभ बुधवार को  इलेक्ट्रिक क्लिप ऑन बोर्ड पोस्टर के माध्यम से डीआईजी स्टाम्प डॉ गोरधन लाल शर्मा ने  किया।

आम जनता के बीच ई-स्टाम्प और इसमें मौजूद सुरक्षा मानकों की जानकारी व्यापक रूप से बनी रहे, इसकी जानकारी इस  इलेक्ट्रिक क्लिप बोर्ड के माध्यम से  डीआईजी शर्मा द्वारा दी गई। डीआईजी ने  संपत्तियों के पंजीकरण के लिए आने वाले आम जनता को  ई-स्टाम्पिंग मोबाइल ऐप के माध्यम से ई-स्टाम्प पेपर में मौजूद 2डी बार कोड को स्कैन कर ई-स्टांप की प्रमाणिकता की जांच  करने  के साथ ही, बदलते डिजिटल युग में आम आदमी द्वारा ई-स्टाम्प खरीदते समय उसमें मौजूद सभी सुरक्षा मानकों की जांच करने का सुझाव दिया। इस जन जागरूकता अभियान में आम लोगों, पंजीयन स्टाफ एवं अधिवक्ताओं और डीड राइटर्स को संबोधित करते हुए पंजीयन और मुद्रांक विभाग के डीआईजी ने ई-स्टाम्प के विभिन्न सुरक्षा मानकों जैसे माइक्रो प्रिंट, तीन स्थानों पर वॉटरमार्क में स्टाम्प ड्यूटी, टेक्स्ट थ्रेड में भुगतान की गई स्टाम्प ड्यूटी, टेक्स्ट थ्रेड में दिनांक समय, टू डी बार कोड, असममित क्रम में प्रमाणपत्र संख्या और टेक्स्ट रिबन में एसएचसीआईएल के बारे में जानकारी दी। इस नवाचार का मुख्य उद्देश्य जयपुर, जयपुर ग्रामीण और इसके आसपास के क्षेत्र के लोगों में ई-स्टाम्प की प्रति व्यापक जागरूकता लाना है।

कार्यक्रम में सब रजिस्ट्रार ज्वाला सहाय मीना, अरविंद कविया, मॉडल सब रजिस्ट्रार से सिम्मी, ई-स्टाम्पिंग की ओर से ई-स्टाम्पिंग एरिया मैनेजर पवन रुनवाल ,शाखा प्रबंधक आनंद जैन, मनदेव, स्टाम्प विक्रेता ए.सी.सी. प्रेम प्रकाश गुप्ता, अधिवक्ता बार एसोसिएशन जयपुर के अध्यक्ष गजराज जी, सचिव नरेंद्र एवं अखिलेश मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *