राजस्थान-अलवर में छत से गिरे वृद्ध की मौत, बंदरों से बचने डर के मारे लगाई छलांग

Share on Social Media

अलवर.

जिले के बड़ौदा मेव थाना क्षेत्र के खोरपुरी गांव में बंदरों ने एक व्यक्ति की जान ले ली। कल देर शाम को खोरपुरी गांव में एक जना ब्रजेश शर्मा बाथरूम की छत पर खड़े होकर पाइप से पानी की टंकी भर रहा था। उसी समय वहां बंदरों का झुंड आ गया और ब्रजेश शर्मा को घेर लिया। बंदरों से बचने के चक्कर में यह व्यक्ति बाथरूम की छत से नीचे चबूतरे पर जा गिरा।

हादसे में गंभीर रूप से घायल 58 वर्षीय ब्रजेश को बड़ौदामेव सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से उसे अलवर रैफर किया गया। रात को अलवर लाने के थोड़ी देर बाद ही उसकी मौत हो गई। अस्पताल की पुलिस चौकी ने ब्रजेश के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। घटना की सूचना पर बडोडमेव थाना पुलिस भी वहां पहुंच गई। उधर मृतक के परिजनों ने बताया कि ब्रजेश करीब आठ फुट ऊंची छत पर रखी टंकी में पाइप से पानी भर रहा था, तभी वहां कई बंदर आ गए और ब्रजेश को घेर लिया, जिनसे डरकर वह अनियंत्रित होकर छत से नीचे चबूतरे पर जा गिरा। परिजनों ने बताया कि बड़ौदामेव में बंदरों का भारी आतंक मचा हुआ है और ये बंदर पहले भी कई लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं। इस बारे गांव वालों और कस्बे के नागरिकों ने प्रशासन को शिकायत भी की है लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। प्रशासन और वन विभाग किसी को भी इसकी सुध नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *