राहुल गांधी इनसिक्योर नेता, कांग्रेस में अपनों का ही अपमान— शहजाद पूनावाला का हमला

Share on Social Media

नई दिल्ली
कांग्रेस नेता शशि थरूर के अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की बैठक में शामिल नहीं होने पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस एक बार फिर 'टुकड़े-टुकड़े' मोड में है। वह अपने ही नेता को दरकिनार और अपमानित कर रही है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, अभी पब्लिक में जो चल रहा है, वह डॉ. शशि थरूर बनाम केरल कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी है। यह हैरानी की बात नहीं है।

हमने पहले भी ऐसी ही स्थितियां देखी हैं, राहुल गांधी बनाम प्रियंका गांधी, डीके शिवकुमार बनाम सिद्धारमैया, गहलोत बनाम पायलट, सुक्खू बनाम प्रतिभा सिंह और कांग्रेस बनाम कांग्रेस।" शहजाद पूनावाला ने कहा, "राहुल गांधी को जनता पहले ही नकार चुकी है, लेकिन यह साफ है कि कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता खुद उन्हें नेता के तौर पर स्वीकार नहीं करते। इसका हालिया उदाहरण शकील अहमद हैं। शकील अहमद ने बताया कि राहुल गांधी असुरक्षित और नासमझ नेता हैं। वह असुरक्षा की भावना से काम करते हैं।"

शहजाद पूनावाला ने कहा, "शकील अहमद, जो मंत्री भी रह चुके हैं, उन्होंने कई खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी कितने इनसिक्योर नेता हैं। राहुल गांधी एक मजबूत कांग्रेस तो चाहते हैं, लेकिन मजबूत कांग्रेसी नहीं चाहते।" कांग्रेस पार्टी पूरी दुनिया के सामने यह दावा करती है कि वह लोकतांत्रिक है, लेकिन वह न तो संविधान का और न ही पार्टी के अंदर लोकतंत्र का पालन करती है।"

भाजपा नेता ने कहा कि शकील अहमद ने यह भी कहा कि राहुल गांधी को संविधान की कोई परवाह नहीं है और उन्होंने एसआईआर का मुद्दा उठाया, लेकिन जमीन पर उसमें कोई दम या सच्चाई नहीं थी। एक बात साफ है कि कांग्रेस को बर्बाद करने में राहुल गांधी का सबसे बड़ा हाथ है और यह सिर्फ शकील अहमद की राय नहीं है, बल्कि हर कांग्रेस नेता की यही भावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *