पंजाब के कोच कह गए बड़ी बात, KKR एक अंक से खुश है या दुखी, IPL 2025 में क्यों बदले-बदले नजर आ रहे प्रभसिमरन?

Share on Social Media

नई दिल्ली
पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के स्पिन गेंदबाजी कोच सुनील जोशी का मानना है कि सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह आईपीएल 2025 में अधिक परिपक्वता दिखा रहे हैं तथा टीम प्रबंधन में उन पर जो भरोसा दिखाया है उस पर खरा उतर रहे हैं। पंजाब के अनुभवी बल्लेबाज प्रभसिमरन ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ शनिवार को ईडन गार्डन्स में खेले गए मैच में शुरू में सतर्कता बरतने के बाद 49 गेंद पर 83 रन की आकर्षक पारी खेली, जिससे पीबीकेएस ने चार विकेट पर 201 रन का मजबूत स्कोर बनाया। हालांकि, बारिश के कारण यह मैच पूरा नहीं हो पाया और दोनों टीम में एक-एक अंक बांट दिया गया।

जोशी ने मैच के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह सब आत्मविश्वास से जुड़ा होता है। टूर्नामेंट से पहले वह अपनी बल्लेबाजी में कितना निखार लाता है यह महत्वपूर्ण होता है। निश्चित रूप से मुख्य कोच रिकी (पोंटिंग) ने बल्लेबाजी कोचिंग स्टाफ के साथ मिलकर जो सकारात्मक माहौल बनाया है उसके अच्छे परिणाम नजर आ रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘प्रभसिमरन सफेद गेंद के प्रारूप में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले साल भी उन्होंने अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखी थी। आंकड़े इसके गवाह हैं लेकिन इस साल वह अधिक परिपक्व हो गए हैं और उनका आत्मविश्वास भी बढ़ गया है।’’

नाइट राइडर्स ने जब बिना किसी नुकसान के सात रन बनाए थे तभी बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा। इसके बाद आगे खेल नहीं हो पाया। जोशी ने इस संदर्भ में कहा, ‘‘हम प्रकृति के खिलाफ नहीं जा सकते। हमें इसे स्वीकार करना होगा। अगर खेल होता तो यह एक अच्छा मुकाबला होता। हमारे पास दो अंक हासिल करने का मौका था लेकिन हमें यह स्वीकार कर रहा होगा कि हमें एक अंक मिला और हम एक और अंक हासिल करने से चूक गए।’’ इस बीच नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने कहा कि उनकी टीम एक अंक पाकर संतुष्ट है।

अरोड़ा ने कहा, ‘‘दुर्भाग्य से मैच नहीं हो सका, हम खुश हैं या दुखी, यह नहीं कह सकते। लेकिन कुछ भी न मिलने से बेहतर है कि हम एक अंक लेकर संतुष्ट हो जाएं। यह हमारे लिए बोनस अंक है इसलिए हमें इसे सकारात्मक रूप से लेना होगा। क्या पता कि यहां अंक क्वालीफाई करने में हमारे लिए महत्वपूर्ण साबित हो जाए।’’ नाइट राइडर्स के बल्लेबाज इस सत्र में अभी तक अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने बाकी बचे पांचों मैच में जीत हासिल करनी होगी। अरोड़ा ने कहा, ‘‘गेंदबाजी में हम अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन बल्लेबाजी में सफलता नहीं मिली है। हम अगले मैचों में इसमें सुधार करने की कोशिश करेंगे।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *