भोपाल में 1283 स्थानों पर प्रापर्टी की दरों में 18% तक की वृद्धि प्रस्तावित, कलेक्टर गाइडलाइन के लिए 19 मार्च तक सुझाव
भोपाल
कलेक्ट्रेट में गुरुवार को मूल्यांकन समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें पंजीयन विभाग के अधिकारियों ने वित्तीय वर्ष 2025- 26 की कलेक्टर गाइडलाइन का प्रस्ताव रखा। प्रस्ताव में भोपाल जिले में कुल 1283 स्थान पर प्रापर्टी की दरों में 18% तक की वृद्धि प्रस्तावित की गई है। कलेक्टर गाइडलाइन के प्रस्ताव पर सुझाव के लिए 19 मार्च तक का समय दिया गया है।
त्योहार पर कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस की माकड्रिल
भोपाल में होली व ईद के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने और त्योहारों के दौरान आपात स्थिति से निपटने के लिए बुधवार को पुलिस लाईन नेहरू नगर में बल्वा माकड्रिल रिहर्सल परेड का आयोजन किया गया, जिसमें 450 जवानों ने भाग लिया।
बलवा ड्रिल परेड से पहले रक्षित निरीक्षक जयसिंह तोमर ने जवानों को हथियारों, टियर गैस आदि का उपयोग बताया। इस दौरान पुलिस जवानों की अलग-अलग टीम बनाई गईं, जिसमें टियर गैस पार्टी, अश्रु गैस पार्टी, लाठी पार्टी, राइफल पार्टी, मेडिकल पार्टी और वाटर केनन पार्टी को अपने काम को लेकर दिशा निर्देश दिए। होली से पहले बुधवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम शहर की मिठाई दुकानों की जांच करने उतरी। टीम ने अशोका गार्डन, मंगलवारा, इतवारा, अवधपुरी, दानिश नगर, संत हिरदाराम नगर, कटारा हिल्स सहित अन्य जगहों की 16 दुकानों पर जांच की, जहां से मिठाई सहित अन्य खाद्य पदार्थों के 38 नमूने लिए हैं।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र दुबे ने बताया कि विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों से मावा, मिठाई, पनीर, घी, नमकीन, मलाई टिकिया, बेसन, पापड़, लड्डू, केक,पेड़ा सहित अन्य खाद्य पदार्थों के नमूने लिए हैं, जिनमें अशोका गार्डन स्थित बुंदेलखंड डेयरी,राजश्री मावा भंडार मंगलवारा, महिंद्रा मावा भंडार, श्री कृष्णा मावा भंडार इतवारा, जोधपुर स्वीट्स कटारा हिल्स, राजस्थान स्वीट्स दानिश नगर, महाकाल किराना एंड जनरल स्टोर, बालाजी प्रसाद एंड स्वीटस, कानपुर स्वीटस, बीकानेर स्वीटस अवधपुरी, खुशबू डेयरी बैरागढ़, चंचल स्वीटस, चाहत स्वीटस, कृष्णा स्वीटस एंड बेकरी कटारा हिल्स, राजस्थान मिष्ठान भंडार बागमुगालिया, होशंगाबाद रोड शामिल हैं।