‘ख्वाबों का झमेला’ में नजर आयेगी प्रतीक बब्बर और सयानी गुप्ता की जोड़ी

Share on Social Media

मुंबई,

जियो स्टूडियोज और बावेजा स्टूडियोज की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'ख्वाबों का झमेला' में प्रतीक बब्बर और सयानी गुप्ता की जोड़ी नजर आयेंगी। जियो स्टूडियोज और बावेजा स्टूडियोज एक बार फिर दानिश असलम द्वारा निर्देशित एक अनोखी रोमांटिक फिल्म कॉमेडी ख्वाबों का झमेला के लिए साथ आ रहे हैं। प्रतीक बब्बर, सयानी गुप्ता और कुबरा सैत अभिनीत यह फिल्म 08 नवंबर को जियो सिनेमा प्रीमियम पर प्रीमियर होगी।

प्रतीक बब्बर ने कहा,दर्शकों को हंसाने से ज्यादा मुश्किल कुछ नहीं है। ख्वाबों का झमेला के साथ इस चुनौती को स्वीकार करना मजेदार था। यह फिल्म आत्म-खोज की एक मजेदार और दिल को छू लेने वाली यात्रा है।

सयानी गुप्ता ने कहा, ख़्वाबों का झमेला की स्क्रिप्ट बहुत शानदार है। मज़ेदार, दुखद और वाकई शानदार। दानिश, अर्पिता और प्रतीक के साथ फिर से काम करना शानदार रहा और एक इंटिमेसी कोच की भूमिका निभाना मेरे लिए बिल्कुल नया अनुभव था। यह एक ऐसा विषय है जिसे भारतीय सिनेमा में वास्तव में नहीं दिखाया गया है। दानिश ने कहानी को हम सभी के लिए प्रासंगिक बना दिया। ठंड में शूटिंग करने से हमारा दिमाग खराब हो गया, लेकिन यह एक ऐसा अनुभव था जिसे मैं कभी नहीं भूल पाउंगी।

निर्देशक दानिश असलम ने कहा,रोमांटिक कॉमेडी वापस आ गई है।मुझे लगता है कि ऐसी कहानियाँ बताने वाली भारतीय फ़िल्मों की कमी है, जहां प्यार बस एक स्वाइप की दूरी पर है। 'मैं सेट पर ऊर्जा को स्क्रीन पर उतारने में दृढ़ विश्वास रखता हूँ और यह कलाकार जितने प्रतिभाशाली हैं उतने ही पागल भी हैं। प्रतीक, सयानी और कुबरा के साथ काम करना एक बेहतरीन अनुभव था।

ज्योति देशपांडे, पम्मी बावेजा, हरमन बावेजा और विक्की बाहरी द्वारा निर्मित और दानिश असलम द्वारा निर्देशित, ख्वाबों का झमेला प्यार में प्रतीक बब्बर, सयानी गुप्ता और कुबरा सैत की अहम भूमिका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *