सिवनी में रनवे पर लैंडिंग के दौरान विमान पलटा, बाल-बाल बचा ट्रेनी पायलट

Share on Social Media

सिवनी
 मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में एक बड़ा हादसा टल गया। दरअसल, हवाई पट्टी पर लैंडिंग करते समय एक विमान अचानक पलट गया। बताया गया कि संतुलन बिगड़ने से यह हादसा हुआ। घटना में विमान उड़ा रहा ट्रेनी पायलट बाल बाल बच गया।

सिवनी में पायलट ट्रेनिंग के दौरान सुकतरा हवाई पट्टी पर एक प्लेन लैंडिंग के समय क्रैश होते होते बच गया। यह विमान रेड बर्ड एवियशन प्राइवेट लिमिटेड का था। विमान को ट्रेनी पायलट उड़ा रहा था। लैंडिंग के समय संतुलन बिगड़ने से प्लेन हवाई पट्टी पर पलट गया। गनीमत रही कि इस हादसे में प्लेन में आग नहीं लगी। इससे ट्रेनी पायलट बच गए।

घटना को छुपाने अधिकारियों ने तिरपाल से ढक दिया विमान

घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। वहीं रेड बर्ड एवियशन प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों ने आनन-फानन में घटना को छुपाने के लिए रनवे पर पलटे विमान को तिरपाल से ढक दिया है। आपकों बता दें इस विमान में केवल ट्रेनी पायलट ही मौजूद था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *