कांग्रेस को खुली चुनौती, हमारे डेढ़ साल के कार्यकाल का हिसाब उनके पांच साल के शासन पर भारी : सीएम भजनलाल

Share on Social Media

जयपुर

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, दीया कुमारी, कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ एवं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ उपस्थित रहे।

श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज कांग्रेस को खुली चुनौती देते हुए कहा कि वे खुले मंच पर आकर तुलना कर लें, हमारे डेढ़ साल के कार्यकाल का हिसाब उनके पांच साल के शासन पर भारी पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता कहते हैं कि मुख्यमंत्री रुकते नहीं हैं। अरे भाई, सोने और होटल में रुकने के लिए तो आप ही बहुत प्रसिद्ध थे। अब जरूरत है राजस्थान की जनता का दर्द समझने की, उस युवा का दर्द समझने की जिसे नौकरी की दरकार है, उस किसान की पीड़ा समझने की जो पानी के लिए तरस रहा है।

मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि राजस्थान देश का सबसे बड़ा राज्य है और यहां आज भी युवाओं, किसानों और मजदूरों के लिए बहुत कुछ करने की आवश्यकता है। ये लोग कह रहे हैं कि बिजली नहीं आ रही। मुझे बताइए कहां नहीं आ रही? हमारे और आपके रिकॉर्ड उठाकर देख लीजिए। हम पारदर्शिता के साथ काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आपने अपने कार्यकाल में कितनी बिजली का उत्पादन किया और हमने डेढ़ साल में कितना किया, इसका तुलनात्मक अध्ययन कर लीजिए। कितने कनेक्शन हमने दिए, कितनी योजनाएं जमीन पर उतरीं, एक बार आंकड़े मंगवा लीजिए। जनता को भ्रमित करना बंद कीजिए, अब वो सब जान चुकी है। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि अब जनता को बरगलाने से कुछ नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *