एक बार फिर से पर्दे पर धमाल मचाएंगे दया तोड़ेंगे दरवाजा

Share on Social Media

'कुछ तो गड़बड़ है' और 'दया दरवाजा तोड़' जैसी पंच लाइन्स के लिए फेमस CID एक बार फिर से टीवी पर दस्तक देने जा रहा है। इसकी शूटिंग पहले से ही शुरू हो चुकी है। पहले ही अपडेट्स आए थे और अब इसका प्रोमो भी जारी किया गया है। जहां दया घायल अवतार में दिखाई दे रहे हैं। साथ ही ये कब और कितने बजे से कहां आएगा। इसकी भी जानकारी दी गई है, जिसे जानने के बाद लोग बेहद एक्साइटेड हो गए हैं और इसका इंतजार कर रहे हैं।

सोनी टीवी की तरफ से जारी CID के प्रोमो में दया के शरीर पर पट्टी बंधी हुई है। वह एक कमरे में होते हैं, जहां गैस पर पतीले में रखी चाय उफान मार रही होती है। वह कहते हैं, 'दुश्मन को लगा कि आसान है मुझे मिटाना, जो भूल चुके, उन्हें है ये याद दिलाना। लौटकर न आ सकूं, इतनी दूर गया नहीं। जो आसानी से मर जाए। वो दया नहीं।'

घायल दया की दिखी प्रोमो में झलक
इस दौरान दया अपनी बंदूक निकालते हैं। कपड़े पहनते हैं और बदमाशों के पीछे भागते हैं। और अंत में आवाज आती है, 'दया दरवाजा तोड़' और वह वैसा ही करते हैं। शिवाजी साटम, आदित्य श्रीवास्तव और दया शेट्टी एक बार फिर से पर्दे पर धमाल मचाएंगे। ये शो 21 दिसंबर से सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर शनिवार और रविवार रात 10 बजे प्रसारित किया जाएगा।

CID में आखिर में क्या हुआ था?
बता दें कि जब CID का आखिरी एपिसोड दिखाया गया था, तो उसमें अभिजीत ने दया पर गोली चलाई थी, जिसके बाद वह खाई में गिर गए थे। अब कहानी उसी के आगे से देखने को मिलेगी। इस प्रोमो से पहले मुहुर्त पूजा का भी वीडियो सामने आया था। बताया गया था कि शो के मेकर बीपी सिंह ने अब आधिकारिक रूप से शूटिंग शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *