महाकाल मंदिर में एक बार फिर गाने पर वीडियो बनाने का मामला सामने आया

Share on Social Media

उज्जैन
ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में एक युवती द्वारा फिल्मी गाने पर रील बनाने का मामला सामने आया है। इस पर मंदिर के पुजारी खासे नाराज हैं। उनका कहना है कि धर्म स्थान पर अमर्यादित आचरण करने वालों पर सख्त कार्रवाई होना चाहिए।

इससे पहले भी कुछ युवक-युवती मंदिर में फिल्मी गानों पर रील बना चुके हैं। मामले में मंदिर प्रशासन द्वारा कार्रवाई भी की जा चुकी है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

ताजा मामला एक युवती के श्री महाकाल महालोक में ध्यानस्थ अवस्था में बैठे भगवान शिव की मूर्ति के समक्ष रील बनाने से जुड़ा है। इसमें युवती फिल्मी गीत ‘ये दिल तो प्यार मांगे है’ पर नृत्य करते हुए नजर आ रही है।

युवती द्वारा इंटरनेट माध्यमों पर रील बहु प्रसारित करने के बाद मामला सामने आया। मामले में मंदिर के पुजारी नाराज हैं। उनका कहना है कि युवक-युवतियों को किसी भी मंदिर में इस प्रकार की अशोभनीय हरकत नहीं करना चाहिए।

पं.महेश पुजारी ने कहा कि मंदिर धर्म, अध्यात्म के केंद्र हैं, यहां फूहड़ता फैलाने वाला कोई भी व्यक्ति भक्त नहीं हो सकता है। इसलिए ऐसे जो भी मामले संज्ञान में आते हैं, उन पर सख्त कार्रवाई होना चाहिए।

…और महाकाल मंदिर के गर्भगृह में बिना अनुमति घुसने वाले को जेल

इससे पहले ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में प्रतिबंध के बावजूद गर्भगृह में प्रवेश करना एक युवक को भारी पड़ गया। मंदिर प्रबंध समिति की शिकायत पर पुलिस ने उसके खिलाफ शांति भंग करने का प्रकरण दर्ज कर एसडीएम के समक्ष पेश किया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस मामले में मंदिर प्रशासक ने दो कर्मचारियों को नोटिस दिया है। वहीं दो सुरक्षाकर्मियों को हटाने के लिए निजी सुरक्षा कंपनी क्रिस्टल को पत्र भेजा है।

भीड़ प्रबंधन के लिए महाकाल मंदिर के गर्भगृह में $ जुलाई 2023 से ही प्रवेश प्रतिबंधित है। केवल साधु-संत और अतिविशिष्ट अतिथियों को ही प्रवेश दिया जाता है। इन अतिथियों को भी भीतर प्रवेश करने के लिए सामान्य वस्त्रों की बजाय धोती पहननी होती है।

सोमवार सुबह 8.25 बजे कुछ साधु-संत महाकाल मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे थे। वे चांदी द्वार होते हुए गर्भगृह की दहलीज पहुंचे और गर्भगृह में प्रवेश किया। इन साधु-संतों के साथ 21 वर्षीय निहाल सिंह पिता प्रहलाद सिंह नाम का युवक भी भीतर चला गया।

कर्मचारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। पुजारियों ने गर्भगृह में युवक को ट्रैक सूट में शिवलिंग को स्पर्श करते देखा तो बाहर निकाला। पुलिस के अनुसार निहाल सिंह उज्जैन के जयसिंहपुरा का रहने वाला है और रामघाट पर फूल-हार की दुकान संचालित करता है।

कई बार टूटे नियम, नेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं

    17 अक्टूबर 2024: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे सांसद श्रीकांत शिंदे अपनी पत्नी और दो अन्य लोगों के साथ गर्भगृह में प्रवेश कर गए थे।

    19 अगस्त 2024: भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, उज्जैन के पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला सहित कुछ अन्य नेताओं ने गर्भगृह में प्रवेश कर पूजन किया था।
    10 अगस्त 2024: उज्जैन उत्तर से भाजपा विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने अपने जन्मदिन पर अपने समर्थकों के साथ गर्भगृह में जाकर पूजन अभिषेक किया था।

    8 जुलाई 2024: भाजपा के प्रदेश संगठन प्रभारी महेंद्र सिंह और उनके स्वजन गर्भगृह में प्रवेश कर गए थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *