महाशिवरात्रि पर जागेश्वरधाम बांदकपुर में दर्शन और अभिषेक के लिए विशेष इंतजाम किए गए, कांवड़ियों के लिए अलग रास्ता

Share on Social Media

दमोह
महाशिवरात्रि पर जागेश्वरधाम बांदकपुर में दर्शन और अभिषेक के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। कांवड़ियों के लिए गेट नंबर तीन से प्रवेश, जलहरी से अभिषेक, भीड़ नियंत्रण के लिए बेरीकेड्स और 450 पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी। पानी, पार्किंग और स्वास्थ्य सेवाओं की भी व्यापक व्यवस्था की गई है। दमोह जिले के प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र जागेश्वरधाम बांदकपुर में महाशिवरात्रि को लेकर मंदिर में तैयारियां जोरों से चल रही हैं। इस बार जिला प्रशासन और मंदिर कमेटी ने मिलकर व्यवस्थाओं में बदलाव किया। यहां पर प्रदेश भर से आने वाले कांवड़ियों को अब भीड़ में लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। उनके लिए मंदिर परिसर का गेट नंबर तीन खोला जाएगा।

इससे कांवड़िए सीधे मंदिर में प्रवेश करेंगे। इसी तरह श्रद्धालु अभिषेक करने के लिए गर्भगृह में नहीं जाएंगे। उनके लिए अलग से स्टील की जलहरी लगाई गई है। जिस पर श्रद्धालु जल चढ़ाएंगे और पानी शिवलिंग पर गिरेगा। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के लिए मंदिर परिसर में दर्शन और अभिषेक के लिए इस बार तीन तरह की व्यवस्था की गई हैं। गेट नंबर दो से महिला और पुरुषों को प्रवेश दिया जाएगा। जो बैरिकेड्स के माध्यम से लाइन के जरिए मंदिर परिसर में प्रवेश करेंगे और परिसर से मंदिर तक पहुंचेंगे। यहां पर बारी-बारी से महिला और पुरुषों को प्रवेश दिया जाएगा। गेट नंबर एक बंद रहेगा।

मंदिर के मीडिया प्रभारी रवि शास्त्री ने बताया कि इस बार सबसे ज्यादा कांवड़िए आने की उम्मीद है। इसलिए तीसरे गेट का इंतजाम किया गया। यहां पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं, ताकि कोई दूसरा प्रवेश न कर सके। इसी तरह मंदिर में जल चढ़ाने के लिए अलग से इंतजाम किया गया है। ऐसा होने से लोग दर्शन जल्द कर सकेंगे और भीड़ भी जमा नहीं होगी। श्रद्धालु शिवलिंग के दर्शन के बाद सीधे पार्वती मंदिर जाएंगे और वहां से बाहर जाने के लिए रास्ता दिया गया है। मंदिर ट्रस्ट के सचिव पंकज हर्ष श्रीवास्तव ने बताया कि कावड़ियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। उन्हें इस बार मंदिर कार्यालय के पीछे स्थित फार्म हाउस में रखा जाएगा। विवाह घर के ऊपर कांवड़ रखेंगे।

यह किए इंतजाम
नगरपालिका श्रद्धालुओं को पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए 12 टैंकर रखेगी। पीएचई को आसपास के हैंडपंप ठीक करना है। पीडल्यूडी-वाहन पार्किंग के लिए स्टॉपर उपलब्ध कराएगा। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दो एंबुलेंस रखीं जाएगी। एक अस्थाई अस्पताल बनेगा। मंदिर परिसर में सुबह चार बजे पुलिस तैनात रहेगी। इस बार 400 से 450 पुलिस बल तैनात रहेगा। मंदिर कमेटी की ओर से कांवड़ियों को ठहरे के लिए और प्रकाश व्यवस्था का इंतजाम किया गया है। ग्राम पंचायत-पानी का इंतजाम करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *